- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Kamalnath said , he will contest the by-election from Chhindwara district
दैनिक भास्कर हिंदी: कमलनाथ के लिए खाली कराई जाएगी छिंदवाड़ा की 7 में से एक सीट
हाईलाइट
- कमलनाथ छिंदवाड़ा से लड़ेंगे उपचुनाव
- सामान्य वर्ग से ताल्लुक रखते हैं कमलनाथ
- कांग्रेस ने छिंदवाड़ा जिले की सभी सीटें जीती
डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्यप्रदेश के नए मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि विधानसभा का सदस्य बनने के लिये वह अपने इलाके छिंदवाड़ा जिले से ही विधानसभा का उपचुनाव लड़ेगें। हालांकि, छिंदवाड़ा जिले की 7 सीटों में से किस सीट पर कमलनाथ चुनाव लड़ेंगे, इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है। नियमों के मुताबिक, कमलनाथ को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के छह महीने के अंदर ही मध्यप्रदेश विधानसभा में विधायक बनना जरुरी है।
सामान्य वर्ग से ताल्लुक रखते हैं कमलनाथ
छिंदवाड़ा जिले की 7 विधानसभा सीटों में से चार सीटें अमरवाड़ा (एसटी), परासिया (एससी), जुन्नारदेव (एससी) और पान्दुर्ना (एसटी) आरक्षित वर्गों के लिये हैं। एमपी के नए सीएम कमलनाथ सामान्य वर्ग से आते हैं, इसलिए वह जिले में तीन बची हुई छिंदवाड़ा, सौंसर और चोराई से ही उपचुनाव लड़ सकते हैं। इस बार विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने छिंदवाड़ा जिले की सभी सात सीटों पर विजय हासिल की है।
सौंसर से लड़ सकते हैं नाथ
कमलनाथ ने शनिवार को कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान में छिंदवाड़ा क्षेत्र में केवल डेढ़ दिन ही प्रचार कर सका था। हम सब सीटें जीते हैं, छिंदवाड़ा जिले में सात सीटें हैं उनमें से केवल तीन अनारक्षित हैं। मैंने पार्टी कार्यकर्ताओं कहा था कि जहां सबसे ज्यादा वोटों से जीतेंगे वहां से मैं लडूंगा। छिंदवाड़ा जिले में कांग्रेस सौंसर विधानसभा सीट से सबसे अधिक 20,742 मतों के अंतर से जीती है और सौंसर विधानसभा क्षेत्र में ही कमलनाथ रहते भी हैं, वह इसी विधानसभा क्षेत्र के मतदाता हैं।
वरिष्ठ नेता हैं कमलनाथ
छिंदवाड़ा से नौ बार सांसद कमलनाथ 72 वर्ष के हैं। कमलनाथ बुधवार को कांग्रेस विधायक दल के नेता चुने गये, इसके बाद कमलनाथ और कांग्रेस के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से राजभवन में मुलाकात कर राज्य में कांग्रेस की सरकार बनाने का दावा पेश किया था। इसके बाद राज्यपाल ने नाथ को प्रदेश में सरकार बनाने के लिये आमंत्रित भी किया। कमलनाथ मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के पद की शपथ सोमवार 17 दिसंबर को दोपहर डेढ़ बजे लेंगे।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: कांग्रेस की मौजूदा तस्वीर से सिंधिया की अनुपस्थिति के क्या हैं निहितार्थ
दैनिक भास्कर हिंदी: ‘शिवसेना के साथ मिलकर कांग्रेस-राकांपा को हराएंगे’: CM फडणवीस
दैनिक भास्कर हिंदी: तीन राज्यों में कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्रियों का शपथ ग्रहण, शामिल होंगे विपक्ष के दिग्गज
दैनिक भास्कर हिंदी: केरल में भ्रष्टाचार के दो मॉडल, पहली कांग्रेस और दूसरा कम्युनिस्म : पीएम मोदी
दैनिक भास्कर हिंदी: सीट बंटवारे के लिए कांग्रेस-एनसीपी के बीच फिर शुरु होगा बैठकों का दौर