पाकिस्तानी संगठन दावत-ए इस्लामी से जुड़े हैं कन्हैया के हत्यारे, अंतरराष्ट्रीय साजिश की आशंका 

Kanhaiyas killers are associated with Pakistani organization Dawat-e Islami, fear of international conspiracy
पाकिस्तानी संगठन दावत-ए इस्लामी से जुड़े हैं कन्हैया के हत्यारे, अंतरराष्ट्रीय साजिश की आशंका 
उदयपुर हत्याकांड पाकिस्तानी संगठन दावत-ए इस्लामी से जुड़े हैं कन्हैया के हत्यारे, अंतरराष्ट्रीय साजिश की आशंका 
हाईलाइट
  • इससे पहले अलकायदा भी बड़े शहरों में हमले करने की धमकी दे चुका है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मंगलवार शाम को राजस्थान के उदयपुर में एक टेलर की निर्मम हत्या के मामले में राज्य सरकार ने अंतरराष्ट्रीय साजिश की आशंका जताई है। लेकिन इस बीच एक बड़ी बात निकलकर सामने आई है, जहां इन हत्यारों का कनेक्शन पाकिस्तान की इस्लामिक संस्था दावत-ए इस्लामी से बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, कन्हैयालाल के हत्यारे रियाज और मोहम्मद गौस मुस्लिम कट्टरपंथी संगठन दावते इस्लाम से जुड़े हैं। रियाज उदयपुर के खाजिपिर में रहकर मस्जिद में खिदमत का काम करता था, जबकि भीम का रहनेवाला गौस राजसमंद वेल्डिंग और प्रोपर्टी का काम करता था। दोनों आरोपी पाकिस्तानी संगठन दावते इस्लामी के ऑनलाईन कोर्स से जुड़े है। 

बता दे, चैरिटी के नाम पर बनी दावते इस्लामी पाकिस्तान के कराची से संचालित होने वाली इस्लामिक संस्था है, जिसने दुनिया भर में सुन्नी कट्टरपंथ को बढ़ावा देने के लिए दुनिया भर में ऑनलाइन कोर्स चलाए हुए है। 

उधर, इस हत्या के बाद परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए बताया कि टेलर कन्हैयालाल ने 15 जून को पुलिस को पत्र लिखकर अपनी हत्या की आशंका जताई थी और सुरक्षा मांगी थी लेकिन इस दौरान पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। अब ऐसे में पुलिस पर भी सवाल उठाए जा रहे है। 

 अंतरराष्ट्रीय साजिश के घटना नहीं हो सकती ... 

इस मामले पर प्रदेश के सीएम अशोक गेहलोत ने अंतरराष्ट्रीय साजिश की आशंका जताई है, जहां उन्होंने कहा, "ये घटना जघन्य है। इस घटना की जितनी निंदा की जाए उतनी कम है। हमने एसआईटी का गठन कर दिया है और एसआईटी ने अपना काम शुरू कर दिया है। मैं अभी जयपुर जा रहा हूं वहां पर जाकर मीटिंग करूंगा, जिन लोगों ने मारा है उन लोगों का क्या प्लान था, क्या षड्यंत्र थे। उनके किसी से कोई लिंक तो नहीं हैं। कोई राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय संगठन से लिंक तो नहीं हैं। इन सब विषयों पर जांच की जा रही है।यह घटना मामूली नहीं है। अनुभव कहता है कि बिना किसी अंतरराष्ट्रीय साजिश के घटना नहीं हो सकती।"
 
कनेक्शन तलाश रही है NIA 

NIA की चार सदस्य टीम का गठन कर उदयपुर भेजा गया है। जानकारी के मुताबिक, इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) के अधिकारी केंद्रीय एजेंसियों के साथ मिलकर सभी एंगल पर जांच कर रहे हैं। इस मामले मे जेहादी ग्रुप के शामिल होने की आशंका भी जताई जा रही है। इससे पहले अलकायदा भी बड़े शहरों में हमले करने की धमकी दे चुका है। 

आपको बता दे, गुरुवार शाम उदयपुर में दो मुस्लिम लोगों ने नूपुर शर्मा के बयान का समर्थन करने वाले 8 साल के बेटे के पिता टेलर कन्हैयालाल की दुकान में कपड़े सिलाने के बहाने से घुसकर तलवार से गला रेतकर हत्या कर दी थी। इतना ही नहीं हत्या के दौरान का उन्होंने वीडियो भी बनाया और इसके बाद एक और वीडियो जारी करते हुए हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए, पीएम मोदी तक को धमकी दे डाली। 

इस हत्याकांड के बाद उदयपुर में हिंसा के भी कुछ मामले सामने आए, जिसके बाद शहर में इंटरनेट बंद कर कर्फ्यू लगा दिया गया है। 
 

Created On :   29 Jun 2022 10:51 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story