भिंड में कांवड़ियों की कार तालाब में गिरी, 3 की मौत

Kanwaris car falls in a pond in Bhind, 3 killed
भिंड में कांवड़ियों की कार तालाब में गिरी, 3 की मौत
भिंड में कांवड़ियों की कार तालाब में गिरी, 3 की मौत
हाईलाइट
  • भिंड में कांवड़ियों की कार तालाब में गिरी
  • 3 की मौत

भिंड, 21 फरवरी (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के भिंड जिले में कांवड़ियों की कार गौरी सागर में जा गिरी, इस हादसे में तीन कांवड़ियों की मौत हो गई है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, भारौली खुर्द गांव के युवक श्रृंगीरामपुर से कांवड़ भर कर कोतवाली थाना क्षेत्र के त्रयंबकेश्वर मंदिर पहुंचे। गांव के लोग इन कांवड़ियों की अगवानी करने पहुंचे थे, इन्हीं लोगों की कार में कांवड़ लेकर लौटे तीन युवक विश्राम करने बैठ गए। यह कार गौरी सरोवर के करीब खड़ी की गई थी। एक कांवड़िया कार की चालक सीट पर बैठा था और उसने अचानक कार की चाबी घुमा दी, जिससे कार चल पड़ी और गौरी सागर तालाब में जा गिरी। यह घटना गुरुवार-शुक्रवार की दरम्यानी रात को लगभग ढाई बजे हुई।

कोतवाली पुलिस के अनुसार, गौरी तालाब में गिरी कार में फंसे लोगों को निकालने का अभियान चलाया गया, हालांकि तब तक तीनों कांवड़ियों की मौत हो चुकी थी। कुछ लोगों के लापता होने की भी आशंका है, उनकी तलाश जारी है।

Created On :   21 Feb 2020 6:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story