- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Karnataka Political Crisis: Cabinet meeting, Supreme Court hearing on plea of 10 rebel Congress-JDS MLAs
दैनिक भास्कर हिंदी: कर्नाटक संकट LIVE: स्पीकर को सुरक्षा घेरे में साथ लेकर विधानसभा पहुंचे पुलिस कमिश्नर
हाईलाइट
- 16 विधायकों के इस्तीफे से कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन सरकार संकट में
डिजिटल डेस्क, बेंगलुरू। कर्नाटक के बेंगलुरु में गुरुवार को पुलिस कमिश्नर विधानसभा स्पीकर को अपने साथ लेकर सभागृह में पहुंचे। इससे पहले कर्नाटक में चल रहा सियासी ड्रामा अब सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया, कोर्ट ने गुरुवार को विधायकों के इस्तीफे के मुद्दे पर सुनवाई की। सुप्रीम कोर्ट ने सभी बागी विधायकों को शाम 6 बजे स्पीकर के सामने पेश होने को कहा, SC ने कर्नाटक विधानसभा स्पीकर को भी इस मामले में फैसला लेने के लिए कहा है। कोर्ट ने कर्नाटक के डीजीपी को सभी बागी विधायकों को सुरक्षा देने का भी आदेश दिया।
The Supreme Court says Karnataka Speaker has to take a decision in remaining part the day. The Court also ordered the DGP of Karnataka to provide protection to all the rebel MLAs and adjourned the hearing for tomorrow (July 12). https://t.co/ih2fE1AKR3
— ANI (@ANI) July 11, 2019
कर्नाटक में पिछले कई दिनों से जारी राजनीतिक संकट को लेकर सुप्रीम कोर्ट सख्त हो गया है। कोर्ट ने जेडीएस-कांग्रेस के 10 बागी विधायकों से आज शाम 6 बजे कर्नाटक के स्पीकर से मिलने को कहा है। SC ने कहा, अगर वे चाहें तो अपना इस्तीफा सौंप सकते हैं। इतना ही नहीं, कोर्ट ने कहा, कर्नाटक के स्पीकर को आज बचे हुए दिन में ही फैसला लेना होगा। अदालत ने कर्नाटक के DGP को आदेश दिया है कि वह सभी बागी विधायकों को सुरक्षा मुहैया कराएं। मामले की अगली सुनवाई कल यानी 12 जुलाई को होगी।
Supreme Court asks 10 rebel Congress-JDS MLAs of Karnataka "to meet the Karnataka Assembly Speaker at 6pm today and submit their resignations if they so wish." SC, says, "security would be provided to the MLAs." pic.twitter.com/RPXd1FPTz3
— ANI (@ANI) July 11, 2019
कर्नाटक स्पीकर केआर रमेश ने बागी विधायकों के इस्तीफे को स्वीकार करने के लिए सुप्रीम कोर्ट से और वक्त मांगा, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई से ही इनकार कर दिया।
Karnataka Assembly Speaker KR Ramesh Kumar moves Supreme Court seeking more time to deal with the resignation issue of rebel MLAs. Supreme Court refused to give a hearing in the matter today. (file pic) pic.twitter.com/iZjrtjCT8p
— ANI (@ANI) July 11, 2019
वहीं कांग्रेस के बागी विधायक मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयपोर्ट पहुंच गए हैं। यहां से सभी बेंगलुरु रवाना होंगे जहां उन्हें स्पीकर के सामने पेश होना है।
Mumbai: Rebel Congress MLAs reach Chhatrapati Shivaji Maharaj International Airport. They have been directed by the Supreme Court to meet the Karnataka Assembly Speaker at 6 pm today and submit their resignations if they so wish. pic.twitter.com/1gUDE7lzCD
— ANI (@ANI) July 11, 2019
कर्नाटक के राजनीतिक संकट को लेकर कांग्रेस धरने पर बैठ गई है। संसद परिसर में महात्मा गांधी की मूर्ति के सामने हो रहे इस प्रदर्शन में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता शामिल हैं। कांग्रेस का आरोप है, बीजेपी विधायकों की खरीद फरोख्त कर कर्नाटक सरकार गिराना चाहती है।
Delhi: Congress leaders including Sonia Gandhi, Rahul Gandhi and Anand Sharma protest in front of Gandhi statue in Parliament. Rahul Gandhi tells ANI, "We are protesting against Karnataka and Goa issue" pic.twitter.com/wmZCj7Pihn
— ANI (@ANI) July 11, 2019
इसी बीच कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कैबिनेट बैठक बुलाई है। बता दें कि, अभी तक कुल 16 विधायक इस्तीफा दे चुके हैं, जिसकी वजह से कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन सरकार पर संकट बना हुआ है।बुधवार को कर्नाटक के मंत्री डीके शिवकुमार बागी विधायकों को मनाने मुंबई पहुंचे थे, जहां से पुलिस ने उनको हिरासत में ले लिया था और जबरन बेंगलुरु भेज दिया गया।
Karnataka Cabinet meeting to be held tomorrow at Vidhan Soudha in Bengaluru. pic.twitter.com/2oMbEAU09h
— ANI (@ANI) July 10, 2019
दरअसल जिन 10 विधायकों ने इस्तीफा दिया है उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी लगाई है कि, स्पीकर उनका इस्तीफा मंजूर नहीं कर रहे हैं। कांग्रेस- जेडीएस के बागी विधायकों ने स्पीकर पर अपने संवैधानिक कर्तव्य का पालन न करने और जानबूझकर उनके इस्तीफे को स्वीकार करने में देरी का आरोप लगाया है। सुप्रीम कोर्ट में चीफ जस्टिस रंजन गोगोई, दीपक गुप्ता और अनिरुद्ध बोस की बेंच इस मामले की सुनवाई करेगी। कांग्रेस की तरफ से कोर्ट में अभिषेक मनु सिंघवी, कर्नाटक के बागी विधायकों की तरफ से मुकुल रोहतगी पेश होंगे।
#Karnataka : Section 144 (prohibits assembly of more than 4 people in an area) imposed at Vidhana Soudha in Bengaluru from 11th-14th of July. pic.twitter.com/bsoFJKAlaG
— ANI (@ANI) July 10, 2019
शुक्रवार से कर्नाटक विधानसभा का सत्र शुरू होना है, बीजेपी इस सेशन को अवैध बता रही है। इस बीच कर्नाटक विधानसभा के आसपास धारा 144 लगा दी गई है। 11 से 14 जुलाई तक बेंगलुरु के विधान सौधा में धारा 144 लागू रहेगी।मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने आज कैबिनेट बैठक बुलाई है। वहीं, स्पीकर रमेश कुमार का कहना है, अभी तक उन्होंने कोई इस्तीफा मंजूर नहीं किया है। इसका एक नियम है, वह नियम के अनुसार ही काम करेंगे।
Siddaramaiah, Congress: What made BJP people do rowdyism like that? BJP MLAs and workers are rowdies. I condemn it. It is quiet evident that BJP leaders, Amit Shah and Narendra Modi are behind all this. They are defecting and threatening our MLAs. https://t.co/U4Kpx4sRRL
— ANI (@ANI) July 10, 2019
कर्नाटक के पूर्व सीएम सिद्धारमैया ने इस राजनीतिक संकट के पीछे पीएम मोदी और अमित शाह को जिम्मेदार बताया है। बीजेपी की आलोचना करते हुए सिद्धारमैया ने पार्टी के विधायकों और कार्यकर्ताओं को गुंडा तक कह डाला। सिद्धारमैया ने कहा, बीजेपी के विधायक और कार्यकर्ता उपद्रवी हैं। मैं इसकी निंदा करता हूं।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: मुंबई में कर्नाटक की सियासत का करंट, सत्ता संग्राम में इस तरह हुई पुलिस की इंट्री
दैनिक भास्कर हिंदी: कर्नाटक : आठ बागी विधायकों का इस्तीफा खारिज, स्पीकर ने कहा- तय फॉर्मेट में नहीं
दैनिक भास्कर हिंदी: कर्नाटक: बैठक में शामिल नहीं हुए कांग्रेस के 10 MLA, इस्तीफे पर फैसला बाकी
दैनिक भास्कर हिंदी: कर्नाटक: गठबंधन सरकार पर गहराया संकट, 2 निर्दलीय विधायकों का भाजपा को समर्थन
दैनिक भास्कर हिंदी: कर्नाटक: कांग्रेस से रूठे रोशन बेग का ऐलान, जल्द थामेंगे BJP का दामन