- दिल्ली में 6 दिन का लॉकडाउन लागू, 26 अप्रैल सुबह 5 बजे तक रहेगा जारी
- कोरोनाः दिल्ली के अस्पतालों में हालत खराब, ICU के सिर्फ 42 बेड उपलब्ध
- दिल्ली: 22 अप्रैल से AIIMS में ओपीडी बंद रहेगी
- IPL 2021: CSK ने RR को दी करारी शिकस्त, अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंची
- रिपोर्ट: राष्ट्रीय स्तर पर एक महीने के ‘लॉकडाउन’ से जीडीपी में हो सकता है दो प्रतिशत नुकसान
केजरीवाल को धमकी भरा मेल किया, व्यक्ति गिरफ्तार

नई दिल्ली, 5 अक्टूबर (आईएएनएस)। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अपमानजनक व धमकी भरा मेल करने के आरोप में शनिवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, राजस्थान के अजमेर जिले के रहने वाले मनीष सारस्वत (36) ने केजरीवाल की आधिकारिक मेल पर दो आपत्तिजनक मैसेज किए, जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी पर मामला दर्ज कर उसका लैपटॉप जब्त कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि मनीष ने सूचना एवं प्रौद्योगिकी विषय में इंजीनियरिंग की हुई है और फिलहाल वह बेरोजगार है। पुलिस आरोपी मनीष से पूछताछ कर रही है।