केजरीवाल को धमकी भरा मेल किया, व्यक्ति गिरफ्तार

Kejriwal receives threatening mail, person arrested
केजरीवाल को धमकी भरा मेल किया, व्यक्ति गिरफ्तार
केजरीवाल को धमकी भरा मेल किया, व्यक्ति गिरफ्तार

नई दिल्ली, 5 अक्टूबर (आईएएनएस)। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अपमानजनक व धमकी भरा मेल करने के आरोप में शनिवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, राजस्थान के अजमेर जिले के रहने वाले मनीष सारस्वत (36) ने केजरीवाल की आधिकारिक मेल पर दो आपत्तिजनक मैसेज किए, जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी पर मामला दर्ज कर उसका लैपटॉप जब्त कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि मनीष ने सूचना एवं प्रौद्योगिकी विषय में इंजीनियरिंग की हुई है और फिलहाल वह बेरोजगार है। पुलिस आरोपी मनीष से पूछताछ कर रही है।

Created On :   5 Oct 2019 7:30 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story