- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Kejriwal receives threatening mail, person arrested
दैनिक भास्कर हिंदी: केजरीवाल को धमकी भरा मेल किया, व्यक्ति गिरफ्तार

नई दिल्ली, 5 अक्टूबर (आईएएनएस)। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अपमानजनक व धमकी भरा मेल करने के आरोप में शनिवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, राजस्थान के अजमेर जिले के रहने वाले मनीष सारस्वत (36) ने केजरीवाल की आधिकारिक मेल पर दो आपत्तिजनक मैसेज किए, जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी पर मामला दर्ज कर उसका लैपटॉप जब्त कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि मनीष ने सूचना एवं प्रौद्योगिकी विषय में इंजीनियरिंग की हुई है और फिलहाल वह बेरोजगार है। पुलिस आरोपी मनीष से पूछताछ कर रही है।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।