केरल : समुद्र में तैराकी करने पर 17 विदेशियों के खिलाफ मामला दर्ज
तिरुवनंतपुरम, 15 अप्रैल (आईएएनएस)। केरल में पुलिस ने बुधवार को उन 17 विदेशी नागरिकों के समूह के खिलाफ मामला दर्ज किया, जो लॉकडाउन के नियमों को तोड़ यहां के कोवलम बीच तैराकी करने गए थे।
एक पुलिस अधिकारी ने आईएएनएस के साथ बातचीत में कहा कि नियमों के उल्लंघन के मामले में विदेशी नागरिकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। साथ ही पांच स्थानीय लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जो इन पर्यटकों के ठहरने वाले रिसॉर्ट से संबंधित थे।
नाम न उजागर करने की शर्त पर अधिकारी ने कहा, जिन स्थानीय लोगों को गिरफ्तार किया गया था, उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया है, जबकि विदेशी नागरिकों के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है।
ये पर्यटक इस रिसॉर्ट में ठहरे हुए थे और मंगलवार को सुबह सात बजे स्विमिंग करने गए थे।
समूह में महिला व पुरुष दोनों शामिल थे। जब लाइफगार्डस वहां पहुंचे, तो वे इनलोगों को देख आश्चर्यचकित हो गए और सभी को तुरंत होटल जाने को कहा।
Created On :   15 April 2020 10:00 PM IST