केरल बाढ़: वायनाड के राहत शिविर पहुंचे राहुल, पीड़ितों को मदद का भरोसा
- बाढ़ पीड़ितों से राहुल गांधी ने कहा- संकट की इस घड़ी में हम सभी आपके साथ हैं
डिजिटल डेस्क, कोझीकोड। केरल राज्य बाढ़ से पूरी तरह बेहाल है। खासतौर पर वायनाड में बाढ़ ने जबरदस्त तबाही मचाई है। इसी बीच हालात का जायजा लेने के लिए स्थानीय सांसद और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी वायनाड पहुंचे हैं। वायनाड से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बाढ़ से प्रभावित लोगों को सभी प्रकार की मदद मुहैया कराने का आश्वासन दिया है।
I visited the epicentre of Puthumala landslide in Meppadi district in Wayanad. This is the site of a terrible landslide that destroyed an entire village, many people are still feared to be trapped rescue work is ongoing. pic.twitter.com/K1fimQmXuC
— Rahul Gandhi - Wayanad (@RGWayanadOffice) 12 अगस्त 2019
राहुल गांधी ने सोमवार को थिरुवमपदी में एक राहत शिविर को संबोधित करते हुए कहा, संकट की इस घड़ी में हम सभी आपके साथ हैं। मैं न केवल कांग्रेस कार्यकर्ताओं से, बल्कि सभी से अपील करता हूं कि वे आप लोगों की पीड़ा को कम करने में अपना योगदान दें। आपको अपने भविष्य को लेकर चिंतित होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि हम आपके जीवन को दोबारा सामान्य बनाने में मदद करेंगे।
Shri @RahulGandhi addresses the audience gathered at the Kaithapoil, Thamrassaery food relief camp in Wayanad. pic.twitter.com/VYtuVv4rmm
— Congress (@INCIndia) 12 अगस्त 2019
राहुल ने शिविर में मौजूद लोगों से यह भी कहा कि उन्होंने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात करके केरल में बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए मदद मांगी है। गांधी ने कहा, आज ईद है और मैं जानता हूं कि लोग परेशान हैं। मैं आप सभी को ईद पर्व की शुभकामनाएं देता हूं। हम मुश्किलों का सामना कर रहे लोगों की मदद करेंगे।
I have met hundreds of people who have lost everything due to the terrible floods in Wayanad and I have promised each of them that we will do whatever we can to help them rebuild their lives ensure they get the compensation they deserve. pic.twitter.com/Z2BhY8HV4q
— Rahul Gandhi - Wayanad (@RGWayanadOffice) 12 अगस्त 2019
गौरतलब है कि, लगातार हो रही बारिश के कारण आई बाढ़ से केरल में काफी नुकसान हुआ है। वायनाड में बाढ़ के कारण 18 लोगों की मौत हो गई और 40 हजार से अधिक लोगों को घर छोड़ना पड़ा है। ये सभी 200 से अधिक राहत शिविरों में शरण लिए हुए हैं।
ഞാൻ വയനാട്ടിലെ മേപ്പാടിയിലുള്ള കൂത്തുമല ക്യാമ്പ് സന്ദർശിക്കുകയും പ്രളയത്തിന് ഇരകളായ ആളുകളുമായി കൂടിക്കാഴ്ച നടത്തുകയും ചെയ്തു.
— Rahul Gandhi - Wayanad (@RGWayanadOffice) 12 अगस्त 2019
I visited the KUTHUMALA CAMP in MEPPADI district met with many victims of the floods in Wayanad. pic.twitter.com/80tjdewjS5
रविवार को वायनाड पहुंचे राहुल गांधी ने मलप्पुरम और कवलपारा में कई राहत शिविरों का दौरा किया। यहां शुक्रवार को दलदल के कारण एक गांव में लोगों को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ा। यहां मलबे के नीचे अभी भी 50 से ज्यादा लोगों के फंसे होने की आशंका है। उन्होंने मलप्पुरम जिला कलेक्टर द्वारा बुलाई गई समीक्षा बैठक में भी भाग लिया। राहुल गांधी मंगलवार को दिल्ली लौटेंगे।
Created On :   12 Aug 2019 3:34 PM IST