वोटर अधिकार यात्रा: अब उन्हें शादी कर लेनी चाहिए, तेजस्वी यादव ने चिराग पासवन को दी सलाह तो राहुल गांधी ने मुस्कुराते हुए दिया जवाब

अब उन्हें शादी कर लेनी चाहिए, तेजस्वी यादव ने चिराग पासवन को दी सलाह तो राहुल गांधी ने मुस्कुराते हुए दिया जवाब
  • चिराग पासवान व्यक्ति विशेष के हनुमान
  • इंडिया गठबंधन जनता के हनुमान
  • लोकतंत्र की हो रही हत्या

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार में इंडिया गठबंधन की 16 दिवसीय 'वोटर अधिकार यात्रा' जारी है। इसके आठवें दिन यानी रविवार को राज्य के अररिया पहुंची, जहां पर लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेस की। इस दौरान तेजस्वी यादव से मीडिया ने कई सवाल पूछे। वहीं, एक रिपोर्टर ने चिराग पासवान को लेकर सवाल पूछते हुए कहा यादव कांग्रेस के पिछलग्गू हो गए हैं। इस पर आरजेडी नेता ने कहा कि मैं चाहता हूं की मुद्दे पर बात होनी चाहिए हैं, क्योंकि पासवान किसी प्रकार का कोई मुद्दा नहीं है।

तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि हम लोग जनता के हनुमान है, लेकिन पासवना तो व्यक्ति विशेष के हनुमान बने हुए हैं। उन्होंने आगे कहा कि चिराग पासवान किसी प्रकार का कोई मुद्दा नहीं है। उनको जनता भी नही भाव दे रही है। मौजूदा समय में मुद्दा लोकतंत्र का है, क्योंकि उसकी हत्या की जा रही है। इतना ही नहीं संविधान को भी बदला जा रहा है।

आप चिराग पासवान को लेकर बात कर रहे हैं, लेकिन हम उन पर किसी प्रकार की कोई टिप्पणी नहीं करेंगे। चिराग पासवान को सलाह जरूर देना चाहूंगा क्योंकि वे मेरे बड़े भाई हैं, इसलिए उन्हें जल्द से जल्द शादी जरूर कर लेना चाहिए।

हालांकि, इस दौरान यादव के साथ राहुल गांधी भी मच साझा कर रहे थे। उनकी इस सलाह पर राहुल गांधी ने कहा कि ये बात मेरे ऊपर भी लागू होती है। इस पर यादव ने कहा कि उसके लिए तो पापा कब से कह रहे हैं कि शादी कर लीजिए। इस पर दोनों नेता एक दूसरे को देखते हुए और मुस्कुराने लगे।

गठबंधन की यह यात्रा कुल 1300 किलोमीटर का सफर तय करने वाली है। इस दौरान 20 से ज्यादा जिलों से होते हुए 1 सितंबर को पटना में समाप्त हो जाएगी। इसकी शुरूआत 17 अगस्त 2025 को सासाराम से हुई हैं।

Created On :   24 Aug 2025 5:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story