- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Kovid, Amfan to review relief in Mamta's all-party meeting
दैनिक भास्कर हिंदी: ममता सर्वदलीय बैठक में कोविड, अम्फान राहत की समीक्षा करेंगी

हाईलाइट
- ममता सर्वदलीय बैठक में कोविड, अम्फान राहत की समीक्षा करेंगी
कोलकाता, 24 जून (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बुधवार को राज्य सचिवालय नवान्न में सर्वदलीय बैठक करेंगी, जिसमें राज्यभर में कोविड-19 महामारी और केंद्र सरकार के अम्फान राहत कोष से हुए भुगतान की समीक्षा की जाएगी।
सूत्रों ने कहा कि मुख्यमंत्री ने व्यक्तिगत रूप से सभी विपक्षी नेताओं को बुलाया है और उनसे बैठक में भाग लेने का अनुरोध किया है।
ममता बनर्जी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष, वाम मोर्चा के अध्यक्ष बिमान बोस और बंगाल के वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं को बैठक में बुलाया है।
सरकारी सूत्रों के अनुसार, कोविड-19 स्थिति के अलावा, ममता द्वारा राज्य में अम्फान से तबाह क्षेत्रों में पुनर्निर्माण कार्य करने के लिए केद्र के राहत पैकेज पर भी चर्चा किए जानेकी संभावना है।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: एनपीपी नेताओं की आज गुवाहाटी मे होगी भाजपा नेताओं से मुलाकात
दैनिक भास्कर हिंदी: बीजेपी ने संजय और सम्राट को दिकट देकर बिहार में साधा कुशवाहा-कायस्थ समीकरण
दैनिक भास्कर हिंदी: नॉनवेज बनाने पर हुआ झगड़ा, नव-विवाहित जोड़े ने खाया जहर
दैनिक भास्कर हिंदी: कोलकाता में सड़क पर नशे में घूम रही थी नग्न लड़की, पुलिस ने पकड़ा
दैनिक भास्कर हिंदी: पंजाब की एलीट फोर्स को प्रशिक्षित करेंगे पूर्व-सेना अधिकारी