- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- lakhimpur live updates priyanka gandhi rahul gandhi akhilesh yadav ashish mishra
चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया: लखीमपुर खीरी हिंसा पर सुप्रीम कोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान

हाईलाइट
- लखीमपुर की ओर राहुल गांधी का कूच
डिजिटल डेस्क, लखीमपुर खीरी। लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया है, गुरूवार को सीजेआई इस मामले पर सुनवाई् करेंगे। बता दें कि इस हिंसा में 4 किसान समेत 8 लोगों की मौत हो गई थी। केंद्रीय मंत्री के बेटे पर किसानों के ऊपर गाड़ी चढ़ाने का आरोप लगा है।
यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास ने ट्ववीट कर कहा कि अंततः तानाशाहों की हर साजिश हुई नाकाम, न्याय की आवाज़ बुलंद करने लखीमपुर पहुंचे श्री राहुल गांधी जी, श्रीमती प्रियंका गांधी व अन्य नेतागण। अंततः तानाशाहों की हर साजिश हुई नाकाम, न्याय की आवाज़ बुलंद करने लखीमपुर पहुंचे श्री राहुल गांधी जी, श्रीमती प्रियंका गांधी व अन्य नेतागण।
— Srinivas BV (@srinivasiyc) October 6, 2021
राहुल पहुंचे प्रतिनिधि मंंडल के साथ लखीमपुर खीरी
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 6, 2021
कहीं ओर भेजे गए पायलट!
लखीमपुर के लिए जा रहे राजस्थान के कांग्रेस नेता सचिन पायलट को मुरादाबाद में पुलिस ने हिरासत में लिया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 6, 2021
लखीमपुर के लिए निकले राहुल और प्रियंका
सीतापुर में प्रियंका गांधी से मिले राहुल गांधी। दोनों अपने काफिले के साथ लखीमपुर खीरी के लिए रवाना हुए।
#WATCH | Congress leader Priyanka Gandhi Vadra released from detention in Sitapur, heads towards Lakhimpur Kheri with Rahul Gandhi and other party leaders pic.twitter.com/1JBAwD4oNZ
— ANI UP (@ANINewsUP) October 6, 2021
प्रियंका से मिलेंगे राहुल
राहुल गांधी अपने काफिले के साथ लखीमपुर पहुंच चुके हैं। यहां वो सबसे पहले अपनी बहन और पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी से मुलाकात करेंगे। उसके बाद पीड़ित परिवार से मिलने जाएंगे।
#WATCH | On way to violence-hit Lakhimpur Kheri, Congress delegation led by Rahul Gandhi reaches Sitapur to join party General Secretary Priyanka Gandhi Vadra who was put under detention in a guest house pic.twitter.com/QeoAsSJbRB
— ANI UP (@ANINewsUP) October 6, 2021
प्रियंका गांधी 'रिहा'
प्रियंका गांधी को भी अब तक रेस्टहाउस में गिरफ्तार कर रखा गया था। पर, अब उन्हें रिहा कर दिया गया है। तकरीबन ढाई दिन रेस्टहाउस में रहीं प्रियंका गांधी, पहले नजरबंद और फिर गिरफ्तार रखा गया। अब उन्हें भी रिहा कर दिया गया है। प्रियंका गांधी अब राहुल गांधी का लखीमपुर खीरी पहुंचने का इंतजार कर रही हैं।
धरने के बाद मिली परमिशन
राहुल गांधी अपने दल के साथ एयरपोर्ट से बाहर निकले, लखीमपुर खीरी के लिए हुए रवाना।
मैं देश का नागरिक हूं, मैं उत्तर प्रदेश आया हूं।
सरकार द्वारा शत-प्रतिशत बदमाशी की जा रही है।
ये सोचते हैं कि हम इन लोगों से डरते हैं, मगर हम इन लोगों से नहीं डरते: श्री @RahulGandhi#IndiaDemandsJustice pic.twitter.com/qEDeCisL2c
— Congress (@INCIndia) October 6, 2021
इतना डर किस बात का? #IndiaDemandsJustice pic.twitter.com/n5Y0dCfvHN
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 6, 2021
राहुल को फिर रोका
राहुल गांधी लखनऊ पहुंच गए हैं। यहां से उन्हें लखीमपुर के लिए रवाना होना था। पर, फिलहाल उन्हें एयरपोर्ट पर ही रोक लिया गया है। बताया जा रहा है कि राहुल गांधी अपने साथियों के साथ अपनी कार से जाना चाहते हैं। पर, उन्हें अपने वाहन से जाने की इजाजत नहीं मिल रही है। इस बात पर जिद पर अड़े राहुल गांधी, भूपेश बघेल और चरणजीत सिंह चन्नी के साथ वहीं धरने पर बैठ गए हैं।
We want to go in our car (to Lakhimpur Kheri) but they (police) want to take us in their vehicle. I asked them to let me go in my personnel vehicle. They're planning something. I'm sitting here: Congress leaders Rahul Gandhi at Lucknow airport pic.twitter.com/D921aBAxIz
— ANI UP (@ANINewsUP) October 6, 2021
उत्तर प्रदेश: कांग्रेस नेता राहुल गांधी लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे। pic.twitter.com/vAfhQXtwDV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 6, 2021
अजय मिश्रा की अमित शाह से मुलाकात
लखीमपुर खीरी मामले के बाद पहली बार दिल्ली पहुंचे केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी की केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से हुई मुलाकात। तकरीबन 20 मिनट चली मुलाकात। मुलाकात के दौरान टेनी ने जांच में सहयोग करने का दिया आश्वासन।
राहुल-प्रियंका को मिली अनुमति
राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को लखीमपुर खीरी जाने की अनुमति मिल गई है। अपने साथ तीन और लोगों को लेकर वो लखीमपुर खीरी जा सकेंगे।
State government has given permission to Congress leaders Rahul Gandhi, Priyanka Gandhi and three other people to visit Lakhimpur Kheri: Home Department, UP Government pic.twitter.com/sXOquXOkvJ
— ANI UP (@ANINewsUP) October 6, 2021
लखनऊ से दिल्ली के लिए रवाना
राहुल गांधी कुछ ही देर में लखनऊ के लिए दिल्ली से रवाना होने वाले हैं। उनके साथ छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल और पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी भी मौजूद हैं। वहीं कांग्रेस नेता सचिन पायलट भी अपने सहयोगियों के साथ सीतापुर के लिए निकल चुके हैं।
Delhi: Congress leaders Rahul Gandhi, Bhupesh Baghel and Charanjit Channi onboard a flight to Lucknow, UP, to meet families of farmers who lost their lives in Lakhimpur Kheri violence pic.twitter.com/kL7btW3hqn
— ANI (@ANI) October 6, 2021
अजय मिश्रा टेनी दिल्ली पहुंचे
लखीमपुर खीरी की घटना के बीच केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी दिल्ली पहुंच गए हैं। लखीमपुर खीरी की घटना के बाद से वो अब दिल्ली आए हैं। बता दें उन्हीं के बेटे पर लखीमपुर खीरी की दर्दनाक घटना को अंजाम देने के आरोप लगे हैं।
केजरीवाल ने उठाए बड़े सवाल
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस के सुर में सुर मिलाते हुए लखीमपुर खीरी पर बड़े सवाल खड़े किए हैं। केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवाल किया कि आखिर घटना को अंजाम देने वालों को क्यों बचाया जा रहा है। आखिर क्या मजबूरी है कि हत्यारों की गिरफ्तारी अब तक नहीं हुई है।
आदरणीय प्रधानमंत्री जी, लखीमपुर घटना को लेकर आज सारा देश न्याय की उम्मीद कर रहा है | Press Conference | LIVE https://t.co/oQY4s80KQb
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 6, 2021
सचिन पायलट का काफिला रोका
गाजीपुर बॉर्डर पर सचिन पायलट का काफिला रोक दिया गया। यूपी के सीतापुर जाने की कोशिश में हैं पायलट। रोके जाने से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नाराजगी दिखी, जिसके बाद हंगामा जारी है।
आज सीतापुर/लखीमपुर जा रहे हैं।
हम किसानों के पीड़ित परिवारो से मिलकर उनका दर्द बाँटना चाहते है। भाजपा ने हिंसक रवैया अपनाकर इस देश की लोकतांत्रिक परंपरा को तोड़ने का प्रयास किया है।
किसान-किसानी देश की रीढ़ की हड्डी है,इस पर होने वाला प्रहार स्वीकार नही है।#IndiaDemandsJustice
— Sachin Pilot (@SachinPilot) October 6, 2021
राहुल गांधी के गंभीर आरोप
लखीमपुर के लिए रवाना होने से पहले राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। राहुल गांधी नेकहा कि देश के किसानों पर सरकार आक्रमण कर रही है। किसानों को जीप के नीचे कुचलने जैसी घटनाएं हो रही हैं। ऐसी घटना को अंजाम देने वाले मंत्री पुत्र पर कोई एक्शन नहीं लिया गया है। राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी से भी सवाल किया कि जब वो लखनऊ में ही थे तो लखीमपुर तक क्यों नहीं गए।
LIVE: लखीमपुर खेरी में हुए नरसंहार व कांग्रेस नेताओं के साथ अन्याय पर प्रेस के साथियों से मेरी वार्ता। https://t.co/oUC4OA2bKf
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 6, 2021
शेयर बाजार वीकली रिपोर्ट: इस सप्ताह सेंसेक्स 1532 अंक चढ़ा, निफ्टी में 3.49% की बढ़त रही
डिजिटल डेस्क, मुंबई। लगातार गिरावट के बाद अंततः भारतीय शेयर बाजार ने इस सप्ताह के अंतिम दिन तीव्र तेजी की वापसी दिखायी एवं 16000 निफ्टी के ऊपर बंद रहने में सफल रहा। भारतीय तथा वैश्विक कारकों से सूचकांक में पूरे सप्ताह उठापठक रही। पूरे विश्व में मुद्रास्फिति में वृद्धि हो रही है एवं कंपनियों के प्रॉफिट मार्जिन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। चूंकि शेयर बाजार में बड़ी बिकवाली हुई थी, ओवेरसोल्ड थे, इसलिए एक उछाल की अपेक्षा थी, वो आया भी।
सेंसेक्स भी इस सप्ताह में 1532 अंक अर्थात 2.90 % चढ़ा। बैंक निफ्टी भी मंदड़ियों के प्रभुत्व से मुक्त हो इस सप्ताह 3.49% चढ़ा। क्षेत्र विशेष में निफ्टी मेटल में सर्वाधिक 7.4% तथा उसके पश्चात रियलिटी ,ऑटो में क्रमशः 4 % की वृद्धि हुई। मंदी की बात करें तो निफ्टी आईटी 2.82% टूटा। मिड कैप एवं स्माल कैप लगभग 2%तेज हुए।
इस सप्ताह निफ्टी के शेयरों में आयशर मोटर 11.31 % तेज हुआ जबकि टेक महिंद्रा 5.98% गिरा। इंडिया विक्स 23.10 पर बंद हुआ जो उतारचढ़ाव के मार्केट के बने रहने का संकेत दे रहा है। ओपन इंटरेस्ट डेटा में, कॉल पर सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 17000 निफ्टी तथा उसके पश्चात 16800 पर है। पुट में सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16000 निफ्टी, उसके बाद 15800 निफ्टी पर है।
तकनीक रूप से, निफ्टी ने ट्विजर बॉटम जैसा प्रारूप बनाया है जो मार्केट के इस माह की फ्यूचर ऑप्शन एक्सपायरी तक लघु अवधि में तेजी की संभावना दर्शाता है। दैनिक चार्ट पर भी लोअर बोलिंगर बैंड से तेजी बनी है।मोमेन्टम संकेतक एमएसीडी तथा स्टॉकिस्टिक सकारात्मक क्रॉसओवर के साथ ट्रेड कर रहे हैं एवं ओवेरसोल्ड क्षेत्र से पुनर्वापसी की है।हालांकि इंडेक्स अभी भी 50 दिनों के मूविंग एवरेज पर सपोर्ट पाने के लिए संघर्ष कर रहा है।
उतारचढ़ाव के प्रभाव को सीमित करने के लिए लघु अवधि के निवेशकों को ऑप्शन में ट्रेड करने की सलाह है। साप्ताहिक चार्ट पर निफ्टी का सपोर्ट 15700 है एवं तात्कालिक अवरोध 16500, फिर 16700 पर है। बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32500 तथा अवरोध 36000 पर है।
सुमीत बगड़िया
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
Resumod: आपका निजीकृत मुफ्त ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एक मुफ्त रिज्यूम-बिल्डिंग टूल, जो कि हर उम्मीदवार की जरूरत है, अब Resumod.co पर उपलब्ध है। Resumod एक फ्री ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर प्रदान करता है जो लगातार नौकरी खोजने वालों के लिए रिज्यूमे बनाने के तरीके को बेहतर बनाता है। हमने हाल ही में अपनी वेबसाइट पर निःशुल्क टूल लॉन्च किया है। नीचे विवरण है|
प्रमाणित रिज्यूम बिल्डर - अपॉइंटमेंट सुरक्षित करने की अधिक संभावना के लिए
आप आसान फ़ॉर्मेटिंग और वर्तनी-जांच जैसी उन्नत सुविधाओं से बायोडेटा बना सकते हैं। इस अनुकूलित ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर का उपयोग करें जो एक अच्छा पहला प्रभाव बनाने पर केंद्रित है। हमारे टूल ने किसी को भी नौकरी-योग्य रिज्यूमे बनाने में मदद करने की क्षमता के लिए बहुत प्रशंसा हासिल की है जो आपको रोजगार दिलाएगा।
अब, आप बिना किसी अतिरिक्त सिरदर्द के उच्च गुणवत्ता वाला रिज्यूमे बना सकते हैं| हमारा ऑनलाइन बिल्डर आपको फ़ॉर्मेटिंग की परवाह किए बिना सर्वश्रेष्ठ रिज्यूमे बनाने की अनुमति देता है। अभी, प्रभावी कवर लेटर तक पहुंच प्राप्त करें और एक नए रेज़्यूमे के पूरक के लिए उनका उपयोग करें।हमारे फ्री रेज़्यूमे बिल्डर के साथ, आप सभी सुविधाओं का उपयोग कर सकते हैं। देश भर के नौकरी चाहने वालों ने कहा है कि फ्री रेज़्यूमे बिल्डर विभिन्न पदों के लिए रेज़्यूमे और कवर लेटर बनाना आसान बनाता है।
आपके पास एक लिंक्डइन प्रोफ़ाइल उपलब्ध हो सकती है, लेकिन आपके CV में सभी विवरणों का उल्लेख होना चाहिए| यह टूल आपको अपने लिंक्डइन प्रोफाइल से अपनी सारी जानकारी को तुरंत निकालने की अनुमति देता है, जिससे आपको इसे फिर से टाइप करने से बचाया जा सकता है। हमारे टूल से रिज्यूमे में कुछ परिवर्तन करें, और आपका रेज़्यूमे मिनटों में तैयार हो जाएगा!
हमारा रिज्यूम बिल्डर दूसरों से बेहतर कैसे है?
Resumod आपको ऐसे टूल देने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है जो आपकी नौकरी की खोज को वास्तव में प्रतिस्पर्धी बना देगा और यह सुनिश्चित करेगा कि हायरिंग प्रक्रिया के दौरान आपका CV चमकता रहे।
1. पेशेवर CV टेम्पलेट उपलब्ध हैं
Resumod आपको interview कॉल प्राप्त करने में आपकी सहायता के लिए रेज़्यूमॉड आपको कई रंग संयोजनों में दस सर्वश्रेष्ठ टेम्पलेट प्रदान करता है। बस अपनी जानकारी भरें और जादू होने की प्रतीक्षा करें!
2. विशेषज्ञों से सुझाव उपलब्ध है|
अपने रिज्यूमे को बेहतर बनाने के लिए, हमने 150,000 से अधिक बुलेट पॉइंट और 5000 से अधिक कौशल सुझाव प्रदान किए हैं।
3. लिंक्डइन प्रोफाइल को रिज्यूमे में बदलना
क्या होगा यदि आपके पास बायोडाटा नहीं है? चिंता मत करो। बस अपना लिंक्डइन डाउनलोड करें, पीडीएफ बनाएं और एक नया रिज्यूमे बनाने के लिए इसे हमारे बिल्डर को सबमिट करें। कुछ ही मिनटों में, आप हमारे ऑनलाइन रेज़्यूमे बिल्डर का उपयोग करके एक शानदार, आधुनिक CV बना सकते हैं।
4. टेम्प्लेट जिन्हें एचआर द्वारा अनुमोदित किया गया है
टेम्प्लेट दिखने में आकर्षक हैं और नए जमाने के मानव संसाधन पेशेवरों द्वारा अनुमोदित किए गए हैं। बस पीडीएफ को संपादित करें और इसे सेव करें।
5. बहु-प्रारूप डाउनलोड और वितरित करें
अपना रिज्यूमे पीडीएफ या एमएस वर्ड फॉर्मेट में डाउनलोड करें, या अपने रिज्यूमे का एक स्थायी लिंक प्राप्त करें जिसे आप साझा कर सकते हैं।
Resumod के विषय में
"Resumod" वेबसाइट पर 55,000 उपयोगकर्ता हैं।अब हमारे पास दस से अधिक आकर्षक शैलियाँ हैं, जो उपभोक्ताओं को नौकरी के बाजार में बढ़त देने के साथ-साथ उनके रिज्यूमे का निर्माण करने का एक नया दृष्टिकोण प्रदान करती हैं।
हम 2022 तक प्रति दिन लगभग 100 पंजीकरण और प्रति दिन 300 से अधिक डाउनलोड तक पहुंच रहे हैं। जैसे-जैसे समय बीतता है, हम नौकरी चाहने वालों को सर्वश्रेष्ठ करियर बनाने में सहायता करने के लिए अतिरिक्त टूल प्रदान करने के लिए रिज्यूम के प्लेटफॉर्म में स्मार्ट सुविधाओं और प्रगति को भी शामिल कर रहे हैं।
Resumod न केवल नौकरी चाहने वालों को उनके रेज़्यूमे के साथ सहायता करता है बल्कि उन्हें अपने करियर के अगले स्तर पर भी ले जाता है। इसका उद्देश्य नौकरी चाहने वालों को उपयुक्त नौकरी खोजने में सहायता करना है।
Resumod रिज्यूमे मेकर का उपयोग करने के बारे में सबसे बड़ी बात यह है कि नौकरियों की एक विस्तृत श्रृंखला के लिए टेम्पलेट हैं। आपके पास विभिन्न प्रकार के व्यावसायिक रेज़्यूमे टेम्प्लेट तक पहुंच होगी। आधुनिक और पेशेवर टेम्पलेट आपकी प्राथमिकताओं के अनुरूप बनाए जा सकते हैं।
###
हमारा सर्वश्रेष्ठ नि:शुल्क ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर विभिन्न प्रकार के टेम्प्लेट प्रदान करता है जिन्हें आपकी प्राथमिकताओं के अनुरूप बनाया जा सकता है।
खबरें और भी हैं...
प्रेस कांफ्रेंस : लखीमपुर हादसे पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी बोले- किसानों को जीप के नीचे कुचला जा रहा है
लखीमपुर हादसा: केन्द्रीय गृहराज्य मंत्री अजय मिश्रा ने कहा- मेरा बेटा कार में नहीं था, इस मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए
हादसे पर सियासत: राहुल गांधी आज जाएंगे लखीमपुर खीरी, सचिन पायलट समेत अन्य नेता भी होंगे साथ
उत्तर प्रदेश किसान हिंसा: यूपी सरकार ने राहुल गांधी की मांग को ठुकराया, अब नहीं जा पाएंगे लखीमपुर खीरी
वकीलों की सीजेआई से अपील : लखीमपुर खीरी हिंसा की शीर्ष अदालत की निगरानी में हो सीबीआई जांच