- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Life imprisonment for the murder of a young man
दैनिक भास्कर हिंदी: उप्र : युवक की हत्या के दोषी को उम्रकैद

हाईलाइट
- उप्र : युवक की हत्या के दोषी को उम्रकैद
बांदा, 17 अक्टूबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में बांदा जिले की एक अदालत ने दस साल पूर्व एक युवक की घर में घुस गोली मारकर हत्या करने का दोष साबित हो जाने पर दोषी को उम्रकैद की सजा और उस पर बीस हजार रुपये का जुर्माना लगाया है।
सहायक शासकीय अधिवक्ता आशुतोष मिश्रा ने गुरुवार को बताया कि कमासिन थाना क्षेत्र के बाबूपुरवा गांव की महिला मंजू ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा था कि 8 जनवरी, 2009 की रात घर में सोते समय उसकी ननद कुमारी बिन्ना (19) को गांव का राजू रैदास अपने पिता निरंजन और साथी इंद्रजीत के साथ घर से उठाकर ले जाने लगा, जिसका उसके पति प्रवीण ने विरोध किया। इसी दौरान राजू ने उसके पति को तमंचे से गोली मार दी, जिससे घटनास्थल में ही मौत हो गई।
मिश्रा ने बताया कि दोनों पक्षों के अधिवक्ताओं की दलीलें सुनने के बाद अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (सप्तम) की अदालत ने हत्या का दोषी पाए जाने पर राजू रैदास को बुधवार को उम्रकैद की सजा के अलावा उस पर 20 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है। इसी मामले में आरोपी रहे निरंजन और इंद्रजीत को साक्ष्यों के अभाव में दोष मुक्त कर दिया गया है।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: मप्र की सियासत में हेमा मालिनी के गाल और चील-कौवे की एंट्री
दैनिक भास्कर हिंदी: अयोध्या का नक्शा फाड़ने पर बवाल, साधु-संतों ने की केस दर्ज कराने की मांग
दैनिक भास्कर हिंदी: स्कंदगुप्त को इतिहास के पन्नों पर स्थापित करने की जरूरत : अमित शाह
दैनिक भास्कर हिंदी: उप्र : बिजनौर में माल गाड़ी पटरी से उतरी, ट्रैक क्षतिग्रस्त