उत्तर प्रदेश में हल्की बूंदा-बांदी के आसार

Light drizzle is expected in Uttar Pradesh
उत्तर प्रदेश में हल्की बूंदा-बांदी के आसार
उत्तर प्रदेश में हल्की बूंदा-बांदी के आसार

लखनऊ , 7 नवम्बर (आईएनएस)। उत्तर प्रदेश में गुरुवार को मौसम में बदलाव होने की संभावना है। सुबह से मौसम साफ है, लेकिन मौसम विभाग ने दोपहर के बाद से बादलों की आवाजाही शुरू होने के आसार जताए हैं। इस दौरान कुछ इलाकों में बूंदाबांदी की संभावना भी है। गुरुवार को लखनऊ का न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहा।

मौसम विभाग के अनुसार, जम्मू एवं कश्मीर में विक्षोभ के कारण गुरुवार को मौसम में बदलाव दिखेगा। बादलों की आवाजाही होने के साथ ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी के आसार हैं। विभाग के अनुसार, अगले तीन से चार दिनों में ठंड बढ़ेगी। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, तापमान में कमी आने का क्रम जारी रहेगा।

गुरुवार को आगरा का न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस, कानपुर का 18 डिग्री सेल्सियस, बहराइच का 18 डिग्री, फैजाबाद का 18 डिग्री, मेरठ का 15 डिग्री सेल्यिस दर्ज किया गया।

बुधवार को लखनऊ का अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री नीचे 26.1 डिग्री सेल्सियस था, जबकि न्यूनतम तापमान 16.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।

Created On :   7 Nov 2019 11:23 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story