- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Madhya Pradesh Coronavirus Update COVID 19 Deaths and Positive Cases rises in Indore
दैनिक भास्कर हिंदी: MP: इंदौर में बढ़ा कोरोना का कहर, अब तक 47 की मौत, मरीजों की संख्या 842 हुई

हाईलाइट
- इंदौर में कोरोना से अब तक 47 लोगों की मौत, मरीजों का आंकड़ा 800 पार
डिजिटल डेस्क, इंदौर। (17 अप्रैल) मध्य प्रदेश की व्यापारिक नगरी इंदौर में कोरोना वायरस Coronavirus) के संक्रमण की भयावहता बढ़ती जा रही है। यहां अब तक 47 लोगों की कोरोना के चलते मौत हो चुकी है वहीं मरीजों का आंकड़ा 842 हो गया है। इंदौर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रवीण जड़िया ने शुक्रवार को बताया कि बीती रात तक जो आंकड़े सामने आए हैं, उसके मुताबिक इंदौर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 842 हो गई है।
इंदौर में 40 मरीज हुए ठीक
40 मरीज ऐसे हैं जो पूरी तरह ठीक हो चुके हैं और घर जा चुके हैं। अभी इतने ही लगभग 40 लोग इसी कतार में हैं। इनका दूसरा नमूना निगेटिव आता है तो उन्हें भी छुटटी दे दी जाएगी। डॉ. प्रवीण जड़िया ने आगे बताया है कि बीती रात को जिन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है ये वही लोग हैं जो मरीजों के संपर्क में थे और उन्हें क्वारंटाइन किया गया था। इसलिए कम्युनिटी स्प्रेड की कोई संभावना नहीं है। पुराने क्षेत्रों जहां मरीज मिले थे उन्हीं क्षेत्रों में एक ही घर से 10-12 लोगों के नमूने पॉजिटिव आ रहे हैं, नए क्षेत्रों से न के बराबर मरीज आ रहे हैं।
Covid19 UP: किसानों-मजदूरों के लिए चिंतित प्रियंका, राहत के लिए पत्र में CM योगी को दी ये सलाह
राज्य के स्वास्थ्य विभाग के गुरुवार की रात को जारी बुलेटिन के अनुसार भोपाल में मरीजों की संख्या 196 हो गई है। इसके अलावा जबलपुर में 13, ग्वालियर छह, उज्जैन में 30, मुरैना में 14, खरगोन में 39, बड़वानी में 22, छिंदवाड़ा चार, विदिशा 13, होशंगाबाद 16, खंडवा 33, देवास 17, रतलाम 12, रायसेन में आठ, धार में छह, शाजापुर में पांच, मंदसौर में सात, श्योपुर में तीन व आगर मालवा में चार, शिवपुरी, रतलाम सतना में दो-दो और बैतूल, अलिराजपुर, सागर, टीकमगढ व अन्य राज्य से आए एक-एक मरीजों के नमूने पॉजिटिव पाए गए हैं।
बिहार: 6 महीने की बच्ची कोरोना पॉजिटिव, राज्य में संक्रमितों की संख्या 83 हुई
स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार राज्य में मौत का आंकड़ा 63 हो गया है। अब तक इंदौर में 47, उज्जैन में छह, भोपाल में पांच, खरगोन में तीन और देवास व छिंदवाड़ा में एक-एक मौत हुई है। वहीं अब तक 65 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके है। इनमें सबसे ज्यादा इंदौर से 39 हैं।
मदर्स डे: FlowerAura ने लांच किआ अपना Mother’s Day 2023 गिफ्ट कलेक्शन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इस अत्यधिक प्रतिस्पर्धी बाज़ार में गिफ्टिंग कंपनी के लिए विश्वसनीयता बनाए रखना अनिवार्य है। एक गिफ्टिंग ब्रांड के लिए, कोई भी त्यौहार एक बूस्टर डोज़ की तरह काम करता है और राजस्व और स्थिर विकास को बढ़ावा देता है। गिफ्टिंग ब्रांड FlowerAura, Mother’s Day त्यौहार के लिए अपने अभूतपूर्व कलेक्शन के साथ तैयार है जो हर किसी के चेहरे पर मुस्कान लाएगा।
हाल ही में मीडिया से बातचीत में FlowerAura के संस्थापकों ने आगामी अवसर के लिए कंपनी की रणनीतियों और तैयारियों के बारे में बात की। "मदर्स डे साल के सबसे प्रतीक्षित अवसरों में से एक है, क्योंकि यह हर किसी के जीवन में अत्यधिक महत्व रखता है। गिफ्टिंग ब्रांड के रूप में, हम अपने ग्राहकों के अनुभवों को बेहतर बनाना चाहते हैं और Mother’s Day के त्यौहार को यादगार बनाना चाहते हैं। सभी उपहारों को इस विशेष अवसर के भावुक मूल्य को ध्यान में रखते हुए क्यूरेट किया गया, यही कारण है कि हमारे पास एक माँ के विभिन्न व्यक्तित्वों के आधार पर श्रेणियों में Mother’s Day Gifts हैं, जैसे कामकाजी माँ के लिए उपहार, एक गृहिणी मां के लिए उपहार, और आध्यात्मिक मां के लिए उपहार। हमारे पास Mother’s Day के 250+ SKUs हैं और हम आने वाले दिनों में कुछ और SKUs और लेकर आएंगे|” , ”FA Gifts Pvt. Ltd. के सह-संस्थापक श्री श्रेय सहगल ने कहा।
FlowerAura ने माताओं के लिए उपहारों के अपने कलेक्शन को बढ़ाया है और विश्वसनीय डिलीवरी के माध्यम से प्यार से लिपटे उपहार देने के लिए पूरी तरह तैयार है। स्टेटमेंट बैग, फैशन ज्वेलरी, परफ्यूम, होम डेकोर प्रोडक्ट्स, और पर्सनलाइज्ड गिफ्ट्स मदर्स डे गिफ्ट्स की कुछ कैटेगरी हैं जो ब्रांड प्रदान करता है। FlowerAura के एक अन्य सह-संस्थापक, श्री हिमांशु चावला ने मीडिया प्रवक्ता के साथ बातचीत करते हुए कहा, "हमने अपने ग्राहकों को सबसे सुविधाजनक अनुभव प्रदान करने का प्रयास करते हुए अपनी डिलीवरी सेवाओं को उत्कृष्ट बनाने के लिए बहुत सोचा और प्रयास किया है। लोग हमेशा महत्वपूर्ण त्योहारों का जश्न मनाने के लिए केक लाते हैं, इसलिए हम Mother’s Day cake की एक विशाल श्रृंखला लेकर आए हैं जो बेहतरीन सामग्री का उपयोग करके बेक किए गए हैं और सीधे ओवन से डिलीवर किए जाएंगे।" ब्रांड केक के लिए क्षति-मुक्त और इजी-टू-हैंडल पैकेजिंग प्रदान करता है।
ब्रांड अपने ग्राहकों को same-day, mid-night, fixed time, early morning और express delivery का विकल्प प्रदान करता है। इस साल मदर्स डे और भी उल्लेखनीय होगा, क्योंकि FlowerAura अपने ग्राहकों को पूर्णता प्रदान करने के लिए तैयार है।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: Coronavirus: मप्र में मरीजों की संख्या हुई 1115, इंदौर में 100 से ज्यादा नए मामले
दैनिक भास्कर हिंदी: Coronavirus: इंदौर के क्वोरंटाइन सेंटर से भागे आठ कोरोना पॉजिटिव, तीन को पुलिस ने पकड़ा
दैनिक भास्कर हिंदी: Covid19: मप्र में इंदौर बना कोरोना का केंद्र, मिले 117 नए मरीज, CM बोले-डरने की जरूरत नहीं
दैनिक भास्कर हिंदी: इंदौर से कुंडम पहुँचे दो युवक, चैकपोस्ट पर तैनात कर्मियों को दिया चकमा - होगी कड़ी कार्रवाई
दैनिक भास्कर हिंदी: इंदौर: इलाज के लिए लगाते रहे अस्पताल के चक्कर, बुजुर्ग ने स्कूटी पर तोड़ा दम