COVID19: मप्र में 1171 नमूनों की जांच में 126 पॉजिटिव, इंदौर में कुल मामले 400 के पार

Madhya Pradesh COVID19 Update More than 120 positive cases in 24 hours MP Bhopal indore Coronavirus cases
COVID19: मप्र में 1171 नमूनों की जांच में 126 पॉजिटिव, इंदौर में कुल मामले 400 के पार
COVID19: मप्र में 1171 नमूनों की जांच में 126 पॉजिटिव, इंदौर में कुल मामले 400 के पार

डिजिटल डेस्क,भोपाल। मध्य प्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान नोवल कोरोना वायरस 126 नए मरीज मिले हैं। 1171 नमूनों की जांच की जांच में इतने पॉजिटिव मिले हैं। इस तरह राज्य में कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़कर 730 हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के आयुक्त फैज अहमद किदवई ने मंगलवार केा बताया है कि राज्य में बीते 24 घंटों के दौरान 126 नए मामले सामने आए हैं।

Corona Crisis: लॉकडाउन बढ़ने के बाद भारतीय रेलवे ने किया ये बड़ा ऐलान

फैज अहमद किदवई ने मंगलवार को बताया है कि राज्य में बीते 24 घंटों के दौरान जांच के लिए 1171 नमूने भेजे गए थे, जिनमें से 126 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें से 98 इंदौर, 20 भोपाल, दो बड़वानी, उज्जैन, जबलपुर, टीकमगढ़ ,श्योपुर, मंदसौर व रतलाम एक-एक नमूना पाजिटिव आया है। टीकमगढ़ जिले में पहला नमूना पॉजिटिव आया है। इस तरह राज्य में कोरोना पीड़ितों की संख्या 730 हो गई है। वहीं इंदौर में कुल मामले 411 तक पहुंच गए हैं।

उन्होंने आगे बताया कि 126 नमूनों के पॉजिटिव पाए जाने की जो रिपोर्ट आई है वह बीती रात तक की है। प्रदेश में 278 कंटेनमेंट क्षेत्र बनाए गए हैं। 24 जिलों में जहां कोरोना पीड़ित पाए गए हैं। आठ टेस्टिंग लैब काम कर रही हैं। प्रदेश में 644 आरटीटी टीम काम कर रही है। इसके अलावा 1150 मोबाइल टीम सक्रिय है। इसके अलावा कोरोना को लेकर बनाए गए कॉल सेंटर में अब तक साढ़े पांच लाख कॉल आ चुकी है, जिनका निराकरण किया जा चुका है। राज्य में अब तक 50 कोरोना पीड़ितों की मौत हुई है। वहीं 51 लोग स्वस्थ होकर घरों को जा चुके हैं।

शाजापुर में मंगलवार को तीन नए केस
शाजापुर जिले में आज तीन कोरोना पॉजीटिव की पुष्टि हुई है। जिले के मोचीखेड़ी में दो और एक शाजापुर पुलिस लाईन निवासी आरक्षक भुपेंद्र कोरोना संक्रमित पाया गया है।आरक्षक ड्यूटी के दौरान संक्रमित हुआ।  इससे पहले भी एक व्यक्ति पॉजीटिव पाया गया था। अब कुल चार मामले हो गए।


 

Created On :   14 April 2020 7:34 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story