गढ़चिरौली में बड़ी कार्रवाई , पुलिस ने ढेर किए 16 नक्सली

गढ़चिरौली में बड़ी कार्रवाई , पुलिस ने ढेर किए 16 नक्सली

डिजिटल डेस्क, गढ़चिरौली। महाराष्ट्र के गढ़चिरौली क्षेत्र में पुलिस ने नक्सल विरोधी ऑपरेशन में 16 नक्सलियों को ढेर कर दिया है। महाराष्ट्र पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई को पिछले 4 सालों में नक्सलियों के खिलाफ उठाए गए सबसे बड़े कदम के रूप में देखा जा रहा है। गढ़चिरौली जिले के एटापल्ली के बोरिया जंगल इलाके में हुई मुठभेड़ में पुलिस ने 16 नक्सिलयों को मार गिराने का दावा किया है, जिसमें नक्सल नेता साईनाथ और सीनू भी शामिल हैं। बता दें कि, महाराष्ट्र पुलिस राज्य के नक्सल प्रभावित इलाकों में काफी दिनों से नक्सलियों के खिलाफ ऐंटी नक्सल अभियान चला रही है। जिसके तहत 3 अप्रैल को ऐसे ही ऑपरेशन के दौरान महाराष्ट्र पुलिस ने एक एनकाउंटर में दो महिला नक्सलियों समेत तीन नक्सलियों को मार गिराया था। 

 



 

 

बर्दाश्त नहीं की जाएगी नक्सली हिंसा 


गौरतलब है कि महाराष्ट्र में लगातार की जा रही कार्रवाइयों ने नक्सलियों के प्रभाव को काफी हद तक कम किया है। ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार भारत में नक्सल का प्रभाव बहुत कम हो गया है। यहां तक की सरकार ने 126 जिलों को नक्सल मुक्त जिला घोषित कर दिया है और प्रभावित इलाकों की संख्या 35 के बजाए 30 रह गयी है। केन्द्रीय गृह सचिव राजीव गाबा के अनुसार पिछले चार सालों में नक्सलवाद का असर बहुत तेजी से कम हुआ है। राजीव गाबा ने कहा कि नक्सल विरोधी नीतियों के हिसाब से नक्सल हिंसा को बिल्कुल भी बर्दाशत नहीं किया जाएगा और उनके पुनरुत्थान और विकास के लिए किए जा रहे कार्यों को बढ़ावा देना भी हमारे लक्ष्यों में शामिल है। 

Created On :   22 April 2018 2:47 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story