महाराष्ट्र के ऊर्जा मंत्री नितिन राउत कोरोना संक्रमित
- महाराष्ट्र के ऊर्जा मंत्री नितिन राउत कोरोना संक्रमित
मुंबई, 18 सितम्बर (आईएएनएस)। महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता व ऊर्जा मंत्री नितिन राउत कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं।
मंत्री ने ट्वीट कर यह जानकारी दी और उन लोगों से जांच कराने का आग्रह किया जो पिछले कुछ दिनों में उनके संपर्क में आए थे।
राउत ने कहा, मैं जांच में आज कोरोना पॉजिटिव निकला हूं। मैं पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए सभी लोगों से एहतियात के तौर पर खुद की जांच कराने का आग्रह करता हूं। सभी सुरक्षित रहें और अपना ख्याल रखें।
राउत मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महा विकास अघाड़ी सरकार के ऐसे 8 वें मंत्री बन गए हैं, जो पिछले छह महीनों में कोरोना से संक्रमित हुए हैं।
इससे पहले, जितेंद्र अवध, अशोक चव्हाण, धनंजय मुंडे, अब्दुल सत्तार, विश्वजीत कदम, असलम शेख, सुनील केदार और बालासाहेब पाटिल जैसे अन्य मंत्री कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं और इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं।
वीएवी/आरएचए
Created On :   18 Sept 2020 6:31 PM IST