Coronavirus: संक्रमण को रोकने के लिए महाराष्ट्र सरकार लगाएगी इंटरनेशल पैसेंजर के हाथ पर मुहर

Maharashtra to stamp passengers who need home isolation due to coronavirus
Coronavirus: संक्रमण को रोकने के लिए महाराष्ट्र सरकार लगाएगी इंटरनेशल पैसेंजर के हाथ पर मुहर
Coronavirus: संक्रमण को रोकने के लिए महाराष्ट्र सरकार लगाएगी इंटरनेशल पैसेंजर के हाथ पर मुहर
हाईलाइट
  • महाराष्ट्र सरकार कोरोनावायरस से निपटने के लिए कई तरह के कदम उठा रही है
  • महाराष्ट्र में इस वायरस के संक्रमण के 30 से ज्यादा मामले
  • संक्रमण को रोकने के लिए इंटरनेशनल पैसेंजर के हाथ पर मुहर लगाने की योजना

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र सरकार कोरोनावायरस से निपटने के लिए कई तरह के कदम उठा रही है। इस बीच सरकार ने कोरोनावायरस के संक्रमण को रोकने के लिए इंटरनेशनल पैसेंजर के हाथ पर मुहर लगाने की योजना बनाई है। ये मुहर उन पैसेंजर्स के हाथ पर लगाई जाएगी जिन्हें होम आइसोलेशन की जरुरत है। बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोनावायरस के संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। अभी तक महाराष्ट्र में इस वायरस के संक्रमण के 30 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं जबकि पूरे देश में मामलों की संख्या 115 के पार हो गई है।

क्या कहा स्वास्थ्य मंत्री ने?
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा, "हम महाराष्ट्र आने वाले सभी इंटरनेशनल पैसेंजर्स पर स्टांप लगाएंगे। इस मुहर में तारीख लिखी होगी जब तक उस पैसेंजर को क्वारनटाइन की जरुरत है। अगर वे बाहर निकलते हैं, तो लोग स्टांप को नोटिस करेंगे और उन्हें सावधान करेंगे।" वहीं राज्य के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "हम यह देख रहे हैं कि सरकारी सलाह और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के दौरे के बावजूद होम क्वारनटाइन (अलग-थलग रखना) का पालन नहीं किया जा रहा है। संक्रमण को दूसरे लोगों में फैलने से रोकने के लिए, ऐसे लोगों को पब्लिक नोटिस में लाना आवश्यक है।"

नागपुर में क्वारनटाइन से भाग गया था मरीज
बता दें कि नागपुर में एक मामला सामने आया था जहां एक क्वारनटाइन मरीज अस्पताल से भाग गया था। जिसके बाद पुलिस की सहायता से उसका पता लगाया गया था। मुंबई में भी सिविक ऑफिशियल्स ने कहा कि वे इंटरनेशनल पैसेंजर्स को घर पर ही रोकने की कोशिश कर रहे हैं। इससे पहले मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में भक्तों का प्रवेश सोमवार शाम 7 बजे से अगली सूचना तक बंद कर दिया गया। सिद्धिविनायक मंदिर प्रशासन बीमारी से बचने के लिए सावधानी बरत रहा है। मंदिर प्रशासन ने अपने सभी कर्मचारियों को मास्क पहनने का निर्देश भी दिया है।

क्या-क्या सावधानी बरतनी चाहिए?
1) हाथों को बार-बार साबुन से धोना चाहिए.
2) अल्‍कोहल आधारित हैंड रब का इस्‍तेमाल किया जाना चाहिए.
3) हाथों से बार-बार अपने चेहरे को छूने से बचे.
4) भीड़ भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचे.
5) खांसते और छीकते समय नाक और मुंह रूमाल से ढक कर रखें.
6) जिन व्‍यक्तियों में कोल्‍ड और फ्लू के लक्षण हों उनसे दूरी बनाकर रखें.
7) भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाना जरूरी हो तो फेस मास्क लगाए
8) पब्लिक प्लेसेज में लिफ्ट का बटन और दरवाजों के हैंडल जैसी चीजों को छूने से बचे

कोरोनावायरस की अभी तक कोई वैक्सीन नहीं ​​​​​
सोशल मीडिया पर कई सारे तरीके वायरल हो रहे हैं जिसमें कोरोना वायरस का इलाज बताया जा रहा है। लेकिन आपको बता दें कि कोरोनावायरस की अभी तक कोई वैक्सीन नहीं बन सकी है। अगर आपका इम्यून सिस्टम स्ट्रॉन्ग होगा तो ही आप कोरोनावायरस से बच सकते हैं। इसकी वैक्सीन को बनने में एक साल का समय लग सकता है। सार्स की वैक्सीन बनाने में भी 20 महीने लगे थे। 

Created On :   16 March 2020 1:39 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story