संसद के मानसून सत्र में कई अहम फैसले लिए जाएंगे : मोदी

Many important decisions will be taken in the monsoon session of Parliament: Modi
संसद के मानसून सत्र में कई अहम फैसले लिए जाएंगे : मोदी
संसद के मानसून सत्र में कई अहम फैसले लिए जाएंगे : मोदी
हाईलाइट
  • संसद के मानसून सत्र में कई अहम फैसले लिए जाएंगे : मोदी

नई दिल्ली, 14 सितम्बर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद का मानसून सत्र शुरू होने से पहले सोमवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि जब तक कोरोनावायरस के खिलाफ वैक्सीन नहीं आ जाता तब तक हमें सावधान रहने की जरूरत है।

मोदी ने कहा संसद के इस सत्र में कई बड़े फैसले लिए जाएंगे और कई अहम मुद्दों पर चर्चा भी होगी।

प्रधानमंत्री ने कहा कि मानसून सत्र ऐसे समय में हो रहा है जब पूरा देश कोरोनावायरस से लड़ रहा है और लोगों को कई तरह की बंदिशों से जूझना पड़ रहा है। देश में अभी तक कोरोनावायरस के 47,54, 357 मामले दर्ज हो चुके हैं।

मीडिया से बात करते हुए मोदी ने इस सत्र में हिस्सा लेने वाले सभी सांसदों का आभार जताया और उनसे कहा कि वो वैक्सीन आने तक पूरी सावधानी बरतें।

चीन को संदेश देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पूरा देश आज सीमा पर तैनात जवानों के साथ खड़ा है।

एसकेपी

Created On :   14 Sep 2020 4:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story