सफाई को लेकर एमसीडी कर्मचारी को चाकू मारा

MCD employee stabbed for cleanliness
सफाई को लेकर एमसीडी कर्मचारी को चाकू मारा
सफाई को लेकर एमसीडी कर्मचारी को चाकू मारा
हाईलाइट
  • सफाई को लेकर एमसीडी कर्मचारी को चाकू मारा

नई दिल्ली, 17 सितम्बर (आईएएनएस)। सफाई को लेकर एमसीडी के एक कर्मचारी और एक स्थानीय निवासी के बीच उपजे विवाद ने बड़ा रूप ले लिया। पुलिस ने बताया है कि स्थानीय निवासी ने एमसीडी कर्मचारी पर चाकू से हमला कर दिया।

यह घटना बुधवार की है। पुलिस के मुताबिक जामिया नगर में यह घटना हुई।

दक्षिण पूर्व के डीसीपी आरपी मीणा ने बताया कि अजीम डेयरी के निवासी मोहम्मद शिराज की एमसीडी सफाई कर्मचारी सोनपाल के साथ सुबह सात बजे सफाई को लेकर बहस हो गई। इस पर शिराज ने सोनपाल पर चाकू से हमला कर दिया। सोनपाल की गर्दन और दाएं हाथ पर चोट आई है।

आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उस पर हत्या के प्रयास से जुड़ा मामला जामिया नगर थाने में दर्ज कर लिया गया है।

जेएनएस

Created On :   17 Sept 2020 2:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story