मेघालय: खदान में 15 दिन से फंसे हैं मजदूर, आने लगी बदबू

Meghalaya: 15 Workers are stranded in the mine from many days
मेघालय: खदान में 15 दिन से फंसे हैं मजदूर, आने लगी बदबू
मेघालय: खदान में 15 दिन से फंसे हैं मजदूर, आने लगी बदबू
हाईलाइट
  • 13 दिसंबर से खदान में फंसे हैं मजदूर
  • एनडीआरएफ
  • एसडीआरएफ भी जुटे बचाव कार्य में
  • खुदाई करने 350 फीट गहरी खदान में उतरे थे

डिजिटल डेस्क, शिलॉन्ग। मेघालय के जयंती हिल्स जिले में पिछले पंद्रह दिनों से कोयला खदान में फंसे मजदूरों को अब तक नहीं निकाला जा सका है। खदान में भरे पानी को निकालने के लिए 20 हाईपावर पंप लेकर वायुसेना का एक विमान शुक्रवार को रवाना हुआ है, हालांकि इसे आने में 4 दिन का समय लग सकता है। साथ ही ओडिशा से एक 20 सदस्यीय टीम भी बचाव अभियान के लिए रवाना हो गई है। बता दें कि 13 दिसंबर को 350 फीट गहरी इस खदान में पानी भर गया था, जिसके बाद मजदूर इसमें फंस गए थे। 

फायर सर्विस के महानिदेशक बीके शर्मा के मुताबिक एयरफोर्स के विमान में हाईपावर पंपों के साथ ही बचाव के कई अन्य उपकरण भी हैं। इन पंपों की क्षमता 1 मिनट में 1600 लीटर पानी बाहर फेंकने की है। उड़ीसा की फायर टीम का भी इस अभियान में महत्वपूर्ण योगदान मिल सकता है। टीम को इस तरह के हालातों से निपटने का काफी अनुभव है। टीम के पास मशीनें और आधुनिक उपकरण भी हैं। इसके अलावा एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन की टीमें भी अभियान में जुटी हुई हैं। निजी कंपनी किर्लोस्कर ने भी अभियान में सहयोग करने की पेशकश की है। इस कंपनी ने ही थाइलैंड की गुफा में फंसी फुटबॉल टीम को बचाने उपकरण भेजे थे।

 

 

Created On :   28 Dec 2018 4:39 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story