PNB SCAM: चौकसी का HC को जवाब, 41 घंटे का सफर तय करके भारत नहीं आ सकता
- मेहुल चौकसी ने बॉम्बे हाईकोर्ट में जवाब पेश करते हुए भारत आने से मना कर दिया है।
- फ्लाइट से 41 घंटे का सफर करके भारत नहीं आ सकता- मेहुल चौकसी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पीएनबी घोटाले के मुख्य आरोपी मेहुल चौकसी ने बॉम्बे हाईकोर्ट में जवाब पेश करते हुए भारत आने से मना कर दिया है। चौकसी ने कहा, वह फ्लाइट से 41 घंटे का सफर करके भारत नहीं आ सकता है। चौकसी ने यह भी कहा कि वह बैंकों से लगातार संपर्क में है और मामले को सुलझाना चाहता है। मेहुल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पूछताछ में शामिल होने की भी रजामंदी जताई। ED जानबूझकर कोर्ट को चौकसी के स्वास्थ्य को लेकर गुमराह कर रहा है।
Mehul Choksi replies to ED in Bombay Court, says can"t travel for 41 hours to reach India due to poor health.He accuses ED of misleading probe by not revealing his health condition deliberately. He also says he is in constant touch with bankswants to settle the issues (file pic) pic.twitter.com/UgDZPFUYqA
— ANI (@ANI) December 25, 2018
बता दें कि मेहुल चौकसी के खिलाफ इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया है। CBI की अपील पर यह नोटिस जारी किया गया। जांच एजेंसी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। 13,500 करोड़ रुपए के PNB घोटाले का आरोपी मेहुल चौकसी एंटीगुआ में रह रहा है। उसके भारत प्रत्यर्पण की कोशिश की जा रही है। 2011 से 2018 के बीच फर्जी लेटर ऑफ अंडरटेकिंग्स (एलओयू) के जरिए रकम विदेशी खातों में ट्रांसफर की गई।
Created On :   25 Dec 2018 3:40 PM IST