PNB SCAM: चौकसी का HC को जवाब, 41 घंटे का सफर तय करके भारत नहीं आ सकता

Mehul Choksi said cant travel for 41 hours to reach India
PNB SCAM: चौकसी का HC को जवाब, 41 घंटे का सफर तय करके भारत नहीं आ सकता
PNB SCAM: चौकसी का HC को जवाब, 41 घंटे का सफर तय करके भारत नहीं आ सकता
हाईलाइट
  • मेहुल चौकसी ने बॉम्बे हाईकोर्ट में जवाब पेश करते हुए भारत आने से मना कर दिया है।
  • फ्लाइट से 41 घंटे का सफर करके भारत नहीं आ सकता- मेहुल चौकसी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पीएनबी घोटाले के मुख्य आरोपी मेहुल चौकसी ने बॉम्बे हाईकोर्ट में जवाब पेश करते हुए भारत आने से मना कर दिया है। चौकसी ने कहा, वह फ्लाइट से 41 घंटे का सफर करके भारत नहीं आ सकता है। चौकसी ने यह भी कहा कि वह बैंकों से लगातार संपर्क में है और मामले को सुलझाना चाहता है। मेहुल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पूछताछ में शामिल होने की भी रजामंदी जताई। ED जानबूझकर कोर्ट को चौकसी के स्वास्थ्य को लेकर गुमराह कर रहा है।

बता दें कि मेहुल चौकसी के खिलाफ इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया है। CBI की अपील पर यह नोटिस जारी किया गया। जांच एजेंसी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। 13,500 करोड़ रुपए के PNB घोटाले का आरोपी मेहुल चौकसी एंटीगुआ में रह रहा है। उसके भारत प्रत्यर्पण की कोशिश की जा रही है। 2011 से 2018 के बीच फर्जी लेटर ऑफ अंडरटेकिंग्स (एलओयू) के जरिए रकम विदेशी खातों में ट्रांसफर की गई।

Created On :   25 Dec 2018 3:40 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story