ओडिशा में 3.8 तीव्रता के भूकंप के हल्के झटके

By - Bhaskar Hindi |8 Aug 2020 2:00 PM IST
ओडिशा में 3.8 तीव्रता के भूकंप के हल्के झटके
भुवनेश्वर, 8 अगस्त (आईएएनएस)। ओडिशा के गंजम और गजपति जिलों में शनिवार को रिक्टर स्केल पर 3.8 की तीव्रता वाले भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। किसी के भी हताहत होने या नुकसान की खबर नहीं है।
मौसम विभाग के अनुसार, भूकंप सुबह सात बजे बेरहामपुर से 73 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में आया।
उन्होंने कहा, इसका केंद्र गजपति जिले के परीभेटा और तडीगुडा के पास था, जोकि आर. उदयगिरी क्षेत्र के पास है।
भूकंप के झटके गंजम जिले के पतरपुर, चिकिटी, दिगापहंडी और गजपति जिले के मोहाना क्षेत्र में महसूस किए गए।
Created On :   8 Aug 2020 2:00 PM IST
Next Story