- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Minister Babul Suprio used abusive words for a citizen, the video is becoming viral
दैनिक भास्कर हिंदी: केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने मंच से दी टांग तोड़ने की धमकी, वीडियो हो रहा वायरल
हाईलाइट
- केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो के विवादित बोल
- बाबुल सुप्रियो ने मंच से दी टांग तोड़ने की धमकी
- केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो पहले भी दे चुके हैं ऐसे बयान
डिजिटल डेस्क, कोलकाता। केंद्रीय भारी उद्योग राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो अपने संसदीय क्षेत्र पश्चिम बंगाल के आसनसोल में दिव्यांगों के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे। सुप्रियो यहां दिव्यांगो को साइकिल और अन्य मशीनें वितरित कर रहे थे तभी उन्होने एक व्यक्ति को जमकर धमकाया। सुप्रियो के ये अपशब्द कैमरे में कैद हो गए और अब ये वीडियो काफी वायरल भी हो रहा है।
ये बोले सुप्रियो
इस अनजान व्यक्ति को धमकाते हुए बाबुल सुप्रियो ने कहा कि क्या बात है भाई साहब कोई तकलीफ है? आपकी एक टांग तोड़कर मैं आपको व्हीलचेयर दे सकता हूं, यहां खड़े हो जाइए साइड में। बाबुल के इस बयान के बाद उनकी काफी आलोचना हो रही है।
What happened to you? Any problem? I can break one of your legs: Union Minister Babul Supriyo to a man during a program for differently abled people at Nazrul Manch in Asansol #WestBengal pic.twitter.com/cFxpF7K6Pn
— ANI (@ANI) September 18, 2018
इनका एक पैर तोड़ देना
केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने इस दौरान अपने गार्ड से कहा कि अगली बार ये वहां से हिलें तो आप इन लोगों का एक-एक पैर तोड़ दीजिएगा मैं इनको एक-एक लाठी दे दूंगा।
एक शख्स को दी थी चमड़ी उधड़वा देने की धमकी
आसनसोल में साल की शुरूआत में हुए संप्रदायिक दंगो के दौरान भी सुप्रियो ने विवादित बयान देते हुए एक शख्स से कहा था कि तुम्हारी चमड़ी उधेड़वा लूंगा। उन्होंने अपने इस प्वाइंट पर सफाई थी कि भीड़ में टीएमसी के कुछ शरारती लोग मौजूद थे, दो बुजुर्ग महिलाएं मुझसे मिलना चाहती थी, लेकिन भीड़ में मौजूद शरारती लोगों ने उन्हें धक्का दिया जिस पर मैंने यह बात कहीं। पुलिस को शरारती तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए थी लेकिन उन्होंने मुझे निशाना बनाया।
नेता क्यों देते हैं ऐसे बयान
अक्सर देखा जाता है कि जनता जिन नेताओं पर भरोसा कर उन्हें देश के सर्वोच्च पदों पर पहुंचाती है वही लोग जनता के साथ खुलेआम दुर्व्यवहार करते हैं। यह पहला मामला नहीं है इससे पहले भी कई बार ऐसे मामले सामने आ चुके हैं।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: राहुल गांधी ने खेला ब्राह्मण कार्ड, मदन मोहन झा को सौंपी बिहार कांग्रेस की कमान
दैनिक भास्कर हिंदी: RSS कार्यक्रम : माया-ममता और दिग्गी को मिला न्योता, राहुल पर सस्पेंस
दैनिक भास्कर हिंदी: राजस्थान और आंध्र के बाद पश्चिम बंगाल में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, ममता सरकार ने घटाया एक रुपया
दैनिक भास्कर हिंदी: ममता का उदाहरण है ये महिला, हिरणों को दूध पिलाती हैं महिलाएं
दैनिक भास्कर हिंदी: विंजेंदर सिंह का ममता सरकार से आग्रह- बढ़ा दीजिए स्वपना बर्मन की इनामी राशि