- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- mns workers vandalised in nanar project office of mumbai
दैनिक भास्कर हिंदी: नाणार परियोजना के ऑफिस में मनसे ने की तोड़फोड़, 5 गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रस्तावित नाणार रिफाइनरी परियोजना के लिए मुंबई स्थित जिस ऑफिस से कामकाज हो रहा था वहां महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) कामगार सेना से जुड़े लोगों ने तोड़फोड़ की है। सोमवार को मनसे कार्यकर्ताओं ने मुंबई के ताड़देव इलाके में स्थित ऑफिस में स्थित ऑफिस के कांच तोड़ दिए और नारेबाजी करते हुए भाग निकले। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
डीसीपी वीरेंद्र मिश्रा ने बताया कि फिलहाल मामले की छानबीन की जा रही है। हमले के बाद ताडदेव पुलिस ने पांच मनसे कार्यकर्ताओं की पहचान कर उन्हें हिरासत में ले लिया है। मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने रविवार को परियोजना का विरोध करते हुए कहा था कि वे इसे पूरा नहीं होने देंगे। इसी के बाद मनसे कार्यकर्ताओं ने आक्रामक रुख अपनाया और रिफायनरी एंड पेट्रो केमिकल लिमिटेड पर हमला कर दिया।
ये भी पढ़ें : जबलपुर में बन रही होटल गिरी, 23 मजदूर दबे, 2 की मौके पर मौत
हमलावरों ने घटना का वीडियो बनाकर भी वायरल कर दिया। वीडियो में दिख रहा है कि मनसे का झंडा गले में पहने कार्यकर्ता ऑफिस में पहुंचते हैं और वहां मौजूद इकलौते सुरक्षा रक्षक के सामने कुर्सियां उठाकर कांच तोड़ना शुरू कर देते हैं। इसके बाद नारेबाजी करते हुए भाग निकलते हैं।
शिवसेना ने भी किया रत्नागिरी में पेट्रोलियम रिफायनरी करार का विरोध
वहीं शिवसेना ने भी रत्नागिरी में पेट्रोलियम रिफायनरी करार का विरोध किया है। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को निशाने पर लेते हुए कहा कि कुछ भी हो जाए शिवसेना नाणार गांव में यह परियोजना शुरू नहीं होने देगी। उन्होंने कहा कि शिवसेना स्थानीय लोगों के विरोध को दरकिनार कर नाणर में रिफायनरी बनने नहीं देगी। बीते बुधवार को ही केंद्र सरकार ने सऊदी की सरकार से इस रिफायनरी के लिए करार किया है। इस करार के बाद इसका भारी विरोध भी शुरू हो गया है।
भोपाल: स्कोप कॉलेज में विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग ने अपने छात्र -छात्राओं के भविष्य को संवारने के लिये भारत के आटोमोबाइल क्षेत्र में अग्रणी कम्पनी हीरो मोटोकार्प के साथ एक करार किया जिसमें ऑटोमोबाइल क्षेत्र में स्किल डेवलपमेंट के लिये एक विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना संस्था के प्रांगण में की गई है। ये अपने आप में एक अद्वतीय पहल है तथा सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। इसमें सभी नवीनतम कम्प्यूटराइज्ड मशीन के द्वारा टू-व्हीलर ऑटोमोबाइल कार्यशाला प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस वर्कशाप में उद्घाटन के अवसर पर कम्पनी के जनरल मैनेजर सर्विसेज श्री राकेश नागपाल, श्री मनीष मिश्रा जोनल सर्विस हेड - सेंट्रल जोन, श्री देवकुमार दास गुप्ता - डी जी एम सर्विस, एरिया मैनेजर श्री राम सभी उपस्थिति थे। साथ ही संस्था के वरिष्ठ अधिकारी डॉ. अजय भूषण, डॉ. देवेंद्र सिंह, डॉ. मोनिका सिंह, अभिषेक गुप्ता आदि उपस्थित थे। संस्था के सभी शिक्षकगण तथा छात्र-छात्रायें उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वंदना से की गई , डॉ. मोनिका सिंह ने अतिथियों का संक्षिप्त परिचय दिया। डॉ. अजय भूषण ने सभी का स्वागत किया और बताया कि आने वाला समय कौशल विकास आधारित शिक्षा का है। कर्यक्रम में आईसेक्ट ग्रुप के कौशल विकास के नेशनल हेड अभिषेक गुप्ता ने ग्रुप के बारे मे विस्तार से बताया कि किस तरह हमेशा से आईसेक्ट ग्रुप ने कौशल विकास को हमेशा प्राथमिकता से लिया है। कार्यक्रम में एएसडीसी के सीईओ श्री अरिंदम लहिरी ऑनलाइन आकर सभी को बधाई दी तथा छात्र - छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिये शुभाषीस भी दी।
कार्यक्रम में डॉ. देवेंद्र सिंह ने बताया कि कौशल विकास आधारित शिक्षा सनातन काल से भारतवर्ष में चली आ रही है मध्यकालीन समय में कौशल विकास पर ध्यान नही दिया गया परंतु आज के तेजी से बदलते हुए परिवेश में विश्व भर में इसकी आवश्यकता महसूस की जा रही है। इसी आवश्यकता को देखते हुये स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में कुछ ही समय में विभिन्न क्षेत्रों के सात सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की गई है जो की विभिन्न क्षेत्रों मे छात्र- छात्राओं के कौशाल विकास मे महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे।
भोपाल: सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों की बुलेट यात्रा का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में हुआ आगमन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इंडिया गेट से जगदलपुर के लिए 1848 किमी की लंबी बुलेट यात्रा पर निकलीं सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने विश्वविद्यालय परिसर में आगमन पर भव्य स्वागत किया। लगभग 300 स्वयंसेवकों तथा स्टाफ सदस्यों ने गुलाब की पंखुड़ियों से पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया। वहीं उनके स्वागत में एन एस एस की करतल ध्वनि से पूरा विश्वविद्यालय परिसर गुंजायमान हो उठा। इस ऐतिहासिक बाइक रैली में शामिल सभी सैन्यकर्मियों का स्वागत विश्वविद्यालय के डीन ऑफ एकेडमिक डॉ संजीव गुप्ता, डिप्टी रजिस्ट्रार श्री ऋत्विक चौबे, कार्यक्रम अधिकारी श्री गब्बर सिंह व डॉ रेखा गुप्ता तथा एएनओ श्री मनोज ने विश्वविद्यालय की तरफ से उपहार व स्मृतिचिन्ह भेंट कर किया। कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए डिप्टी कमांडेंट श्री रवीन्द्र धारीवाल व यात्रा प्रभारी श्री उमाकांत ने विश्वविद्यालय परिवार का आभार किया। इस अवसर पर लगभग 200 छात्र छात्राएं, स्वयंसेवक व एनसीसी कैडेट्स समस्त स्टाफ के साथ स्वागत में रहे मौजूद।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: स्टूडेंट्स व जॉब करने वालों को मुंबई में आसानी से मिलेगा मकान, निजी कंपनी करेगी व्यवस्था
दैनिक भास्कर हिंदी: अंबेडकर जंयती पर मुंबई के भीमा-कोरेगांव विजय स्तंभ को देखने जुट रहे लोग
दैनिक भास्कर हिंदी: मिहान में अंतरराष्ट्रीय उद्योग लाने मुंबई में होगा रोड शो
दैनिक भास्कर हिंदी: Sex Racket : पुलिस से बचने के लिए भाग रही दो कॉलगर्ल की मौत