- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Mob lynching: Google engineer was distributing chocolate to the children, deth by the crowds beating
दैनिक भास्कर हिंदी: कर्नाटक: गूगल के इंजीनियर को भीड़ ने समझा बच्चा चोर, पीट-पीटकर मार डाला

हाईलाइट
- कर्नाटक में चोरी के शक में गूगल इंजीनियर की पीट-पीटकर हत्या
- बच्चों को चॉकलेट बांट रहा था इंजीनियर
- पुलिस ने 30 आरोपियों को गिरफ्तार किया
डिजिटल डेस्क. बेंगलूरू। बच्चा चोरी की अफवाह और इसके बाद मॉब लिंचिंग के मामले पूरे देश में तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। कुछ दिनों पहले महाराष्ट्र में बच्चा चोरी के शक में पांच लोगों की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। इस तरह का ही एक मामला कर्नाटक के बीदर जिले में सामने आया है। पुलिस के मुताबिक बच्चों को टॉफी बांट रहे गूगल के सॉफ्टवेयर इंजीनियर मोहम्मद आजम अहमद (32) की भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। आजम हैदराबाद के मलकपेट के रहने वाले थे। हमले में तीन लोग जख्मी हो गए हैं, जिसमें एक कतर का नागरिक है। बताया जा रहा है कि आजम अपने दोस्त बशीर, सलमान और अकरम के साथ एक दोस्त से मिलने बीदर के मुरकी गए थे।
Karnataka: 1 lynched, 2 injured by mob in Bidar on 13 July on suspicion of child theft. Their relative says 'My cousins went to Aurad for picnic, my brother gave chocolates to school children, we don’t know what their parents thought but several villagers gathered&assaulted them. pic.twitter.com/dB2aiTM2n4
— ANI (@ANI) July 15, 2018
व्हाट्सएप पर फैलाई बच्चा चोरी की अफवाह
मुरकी से लौटते समय सलाहम ने कुछ स्कूली बच्चों को देखा तो वह उन्हें चॉकलेट बांटने लगा। किसी ने बच्चा चोरी की अफवाह फैलाकर उनकी तस्वीर वाट्सएप ग्रुप में डाल दी, जिसके बाद ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठी हो गई। भीड़ ने चारों पर हमला कर दिया। वारदात की खबर मिलते ही पुलिस के आला अफसर मौके पह पहुंच गए। बीदर के एसपी ने इंजीनियर के तीन दोस्तों को भीड़ से बचाया। तीनों बुरी तरह जख्मी हैं। घायल मोहम्मद सलमान, सलहम इदाल कुबैसी और नूर मोहम्मद को बीदर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिन्हें हैदराबाद के अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है।
30 आरोपी और व्हाट्सएप ग्रुप एडमिन गिरफ्तार
पुलिस ने मॉब लिंचिंग के आरोप में अब तक 30 लोगों को गिरफ्तार किया है। बच्चा चोरी के फर्जी विजुअल पोस्ट करने वाले युवक के अलावा पुलिस ने व्हाट्सएप पर अफवाह फैलाने वाले ग्रुप एडमिन को भी गिरफ्त में लिया है। घटना के संबंध में अब तक गिरफ्तार किए गए लोगों से पूछताछ की जा रही है। कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री जी परमेश्वरम ने कहा है कि पूरे मामले पर हमारी नजर बनी हुई है।
खाई में गिरी कार तो बाहर निकालकर पीटा
एक पीड़ित ने बताया कि भीड़ इकट्ठा होने पर हम वहां से भागने की कोशिश करने लगे। अगले गांव में पहुंचने पर गांव वालों ने पेड़ से सड़क जाम कर दी। कार आजम चला रहे थे। जान बचाने के लिए उन्होंने कार तेज भगाने की कोशिश की तो वह खाई में गिर गई। कार के पास पहुंची भीड़ ने हमें उससे बाहर निकालकर पीटना शुरू कर दिया।
महाराष्ट्र में भी घट चुकी है ऐसी घटना
कुछ दिनों पहले महाराष्ट्र के धुले जिले में गांव वालों ने बच्चा चोरी के संदेह में पांच लोगों की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। धुले के साकरी तहसील के राइन पाड़ा में 5 अनजान लोगों को संदिग्ध मानकर गांव वाले उन्हें बच्चा चोर समझ बैठे थे। गांव वालों ने उन्हें पहले ईंट-पत्थर से मारा और बाद में कमरे के अंदर बंद करके इतना पीटा की पांचों की मौत हो गई थी।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।