लाला लाजपत राय की जयंती पर मोदी सहित अन्य ने दी श्रद्धांजलि

Modi and others paid tribute on Lala Lajpat Rais birth anniversary
लाला लाजपत राय की जयंती पर मोदी सहित अन्य ने दी श्रद्धांजलि
लाला लाजपत राय की जयंती पर मोदी सहित अन्य ने दी श्रद्धांजलि
हाईलाइट
  • लाला लाजपत राय की जयंती पर मोदी सहित अन्य ने दी श्रद्धांजलि

नई दिल्ली, 28 जनवरी (आईएएनएस)। उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और देशभर के अन्य नेताओं ने मंगलवार को महान स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय की 155वीं जयंती के मौके पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस मौके पर उन्हें नमन करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा, भारत मां के वीर पुत्र, पंजाब केसरी लाला लाजपत राय को उनकी जयंती पर सलाम। देश की स्वतंत्रता के लिए अपने जीवन का त्याग करने वाली उनकी गाथा हमेशा देशवासियों को प्रेरित करती रहेगी।

उपराष्ट्रपति के अधिकारिक हैंडल से कहा गया, वंदेमातरम आंदोलन और साइमन गो-बैक आंदोलन के दौरान श्री लाला लाजपत राय की उल्लेखनीय और वीर भूमिका और उनकी देशभक्ति हर भारतीय को प्रेरणा देती रहेगी।

इस मौके पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने लिखा, महान स्वतंत्रता सेनानी और एक सच्चे राष्ट्रवादी लाला लाजपत राय जी को मैं उनकी जयंती के मौके पर नमन करता हूं।

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, स्वतंत्रा आंदोलन के सबसे प्रमुख नेताओं में से एक पंजाब केसरी लाला लाजपत राय जी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि।

Created On :   28 Jan 2020 5:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story