- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Modi Cabinet Meeting Live Update Union Cabinet meeting at PM residence Coronavirus Lockdown India
दैनिक भास्कर हिंदी: मोदी कैबिनेट की बैठक: सरकार ने दो अध्यादेशों को दी मंजूरी, किसानों के लिए होगा 'एक देश एक बाजार'
हाईलाइट
- आज पीएम आवास पर केंद्रीय कैबिनेट की बैठक
- इसी हफ्ते की शुरुआत में भी हुई थी कैबिनेट की मीटिंग
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में जारी कोरोना वायरस के संकट के बीच आज (3 जून) पीएम आवास पर केंद्रीय कैबिनेट की बैठक हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में यह बैठक सुबह 11 बजे से करीब दो घंटे चली। इस दौरान कई वरिष्ठ मंत्री मौजूद रहे। बता दें कि यह एक हफ्ते में दूसरी बार कैबिनेट की मीटिंग हुई है। इससे पहले इसी सप्ताह के शुरुआत यानी सोमवार को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक हुई थी, जिसमें MSME सेक्टर और किसानों को लेकर बड़े फैसले लिए गए थे।
Delhi: Prime Minister Narendra Modi chaired Union Cabinet meeting today at 7, Lok Kalyan Marg. pic.twitter.com/KiyCij3Ubs
— ANI (@ANI) June 3, 2020
कृषि उत्पादों के भंडारण की सीमा खत्म
कैबिनेट की बैठक में मोदी सरकार ने दो अध्यादेश पास किए हैं। इसमें आवश्यक वस्तु अधिनियम, APAC अधिनियम में संशोधन को मंजूरी दी गई है। सरकार के इस फैसले के बाद अब देश के किसान सीधे अपनी फसलें बेच सकेंगे। किसानों के लिए एक देश एक बाजार होगा। इसके अलावा कृषि उत्पादों के भंडारण की सीमा को खत्म कर दिया गया है, ऐसा सिर्फ अतिआवश्यक परिस्थिति में किया जा सकेगा।
एक हफ्ते में दूसरी बार हुई मोदी कैबिनेट की बैठक
मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरे होने के बाद सोमवार को पहली बार केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक हुई थी। बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, नितिन गड़करी और नरेंद्र सिंह तोमर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस लॉकडाउन के बाद देश को फिर से पटरी पर लाने के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी दी। केंद्रीय मंत्री जावड़ेकर ने बताया, आत्मनिर्भर भारत के लिए कई तरह फैसले लिए गए। एमएसएमई की परिभाषा को और संशोधित किया गया।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: कोरोना के खिलाफ एक्शन प्लान: पहली बार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई मोदी कैबिनेट की बैठक
दैनिक भास्कर हिंदी: मोदी कैबिनेट विस्तार और भाजपा अध्यक्ष मसला खरमास से अटका
दैनिक भास्कर हिंदी: मोदी कैबिनेट की बैठक : पर्सनल डाटा प्रोटेक्शन बिल समेत हुए ये बड़े फैसले
दैनिक भास्कर हिंदी: मोदी कैबिनेट में नगारिकता संशोधन बिल को मंजूरी, संसद में होगा पेश
दैनिक भास्कर हिंदी: मोदी कैबिनेट के फैसले- 75 नए मेडिकल कॉलेजों की मंजूरी, कोयला खनन में 100 प्रतिशत FDI