- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Modi targeted the Congress while addressing the public election meetings in Jhabua and Rewa.
दैनिक भास्कर हिंदी: कांग्रेस ने इतना भ्रष्टाचार किया कि नोटबंदी करना पड़ी- पीएम मोदी

हाईलाइट
- पीएम मोदी ने कहा, कांग्रेस के भ्रष्टाचार के कारण करनी पड़ी नोटबंदी
- पीएम मोदी ने एमपी के रीवा और झाबुआ में की चुनावी सभाएं
- कांग्रेस ने जो 50 साल में नहीं किया भाजपा ने 15 साल में किया-मोदी
डिजिटल डेस्क, झाबुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को झाबुआ और रीवा में चुनावी सभाओं में जनता को संबोधित करते हुए कांग्रेस को जमकर घेरा। पीएम मोदी ने अपने भाषण के दौरान सरकारी योजनाओं की तारीफ की। मोदी ने कहा कि कांग्रेस के शासन में जमकर भ्रष्टाचार हुआ। इसी कारण हमें नोटबंदी जैसी कड़वी दवा का इस्तेमाल करना पड़ा। पीएम मोदी ने रीवा में कहा कि कांग्रेस की सरकार के समय गांवों में सड़कें नहीं थी। गर्भवती महिलाओं को ट्रैक्टर और बैलगाड़ी की मदद से मुश्किल से शहर के अस्पताल ले जाना पड़ता था। इसके कारण कभी मां तो कभी बच्चे की मौत हो जाती थी। उन्होने कहा कि आज हालात बदल गए हैं।
हमने विश्वास दिया
मोदी ने अपने भाषण में कहा कि मुद्रा योजना के तहत हमनें देश के नौजवानों को अपने पैरों पर खड़े रहने की ताकत दी है। हमारी सरकार ने एक नया हौसला और नया विश्वास दिया है। मोदी ने कहा हमारे दो सपने हैं पहला, किसानों की आय दोगुनी करनी है, दूसरा, गरीबों को अपने घर देना है। हम दोनों काम कर भी रहे हैं। हमने मुद्रा योजना के तहत 14 करोड़ का लोन बिना गारंटी के स्वीकृत किए हैं, इसमें 70 फीसदी लोग ऐसे हैं जिनको पहली बार बैंक से लोन मिला है। मोदी ने कहा कि हमने नियम बनाया कि लोगों को मुद्रा लोन के तहत आसानी से लोन मिलेगा और लाभार्थी कारोबार बेहतर तरीके से चला सकेंगे।
50 साल के काम 15 साल में किए
पीएम मोदी ने अपनी रैली में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा, उन्होने कहा कि जो काम कांग्रेस की सरकार 50 सालों में नहीं कर पाई। वही काम शिवराज सिंह की सरकार ने 15 साल में करके दिखा दिया, एक जमाना था जब विकास का मतलब था मिट्टी डालो और उसको सड़क समझो, आज उस जमाने को हमनें बदल दिया है।
सबके पास हो अपना घर
प्रधानमंत्री आवास योजना का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हमारा संकल्प है कि देश में एक भी गरीब ऐसा नहीं हो जिसके पास अपना पक्का मकान ना हो। सरकार ऐसे घर बनाकर दे रही है जिसमें नल भी होगा, नल में जल भी होगा, घर में बिजली भी होगी, शौचालय भी होगा और घर में खाना बनाने के लिए गैस का कनेक्शन भी होगा।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: शिवसेना नेता ने मुस्लिम आरक्षण का समर्थन कर चौंकाया, कांग्रेस नेता ने किया स्वागत
दैनिक भास्कर हिंदी: दुविधाग्रस्त पार्टी है कांग्रेस, भाजपा की स्पष्टता ही उसकी ताकत : सुषमा स्वराज
दैनिक भास्कर हिंदी: भीमा कोरेगांव : कांग्रेस का आरोप- MP चुनाव जीतने के लिए दिग्विजय को घसीट रही है बीजेपी