छत्तीसगढ़: पीएम ने राष्ट्र के नाम समर्पित की भिलाई इस्पात संयंत्र आधुनिकीकरण परियोजना
- चुनावी राज्य छत्तीसगढ़ में पीएम नरेंद्र का दो माह में दूसरा दौरा
- पीएम मोदी ने इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर का उद्घाटन किया।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का छत्तीसगढ़ दौरा।
- भिलाई इस्पात संयंत्र के आधुनिकीकरण परियोजना को राष्ट्र के नाम समर्पित किया।
- भिलाई स्टील प्लांट का पीएम ने निरीक्षण किया।
- सीएम रमन सिंह समेत अन्य नेताओं ने किया पीएम का स्वागत।
डिजिटल डेस्क, रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (14 जून) छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं। पीएम मोदी ने भिलाई स्टील प्लांट का निरीक्षण किया। उन्होंने भिलाई इस्पात संयंत्र आधुनिकीकरण परियोजना को राष्ट्र के नाम समर्पित कर दिया है इसके साथ ही उन्होंने IIT भिलाई का शिलान्याश भी किया।
Live: प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी @DurgDist के भिलाई में आयोजित #VikasYatra आम सभा में #PMInCGVikasYatrahttps://t.co/8Kyz2DbZNL
— Dr Raman Singh (@drramansingh) June 14, 2018
- भिलाई के जयंती स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा भिलाई ने सिर्फ स्टील ही नहीं बनाया है, बल्कि भिलाई ने जिंदगियों को भी संवारा है। समाज को सजाया है और देश को भी बनाया है।
Bhilai did not only make steel, but also lives and society and the country. This new modern steel plant will now help develop new India: PM Narendra Modi. #Chhattisgarh pic.twitter.com/Tqaf8QgfWy
— ANI (@ANI) June 14, 2018
- किसी भी तरह की हिंसा का, हर तरह की साजिश का एक ही जवाब है, विकास और विकास - पीएम
Main maanta hoon kisi tarah ki hinsa ka, har tarah ki saajish ka, ek hi jawab hai-Vikas. Isi vikas se viksit hua vishvaas har tarah ki hinsa ko khatam kar deta hai: PM Narendra Modi pic.twitter.com/oYQ5eqcjZe
— ANI (@ANI) June 14, 2018
- हमने विकास के माध्यम से विश्वास का वातावरण बनाने का प्रयास किया है- पीएम
करीब करीब 22,000 करोड़ रुपये की योजनाओं का उपहार आज छत्तीसगढ़ के लोगों को समर्पित है : प्रधानमंत्री श्री @narendramodi #PMInCGVikasYatra https://t.co/Sfv9Z49LED pic.twitter.com/9pam6aUDi6
— BJP LIVE (@BJPLive) June 14, 2018
पीएम मोदी ने IIT भिलाई का शिलान्यास किया।
PM Shri @narendramodi lays the foundation stone of IIT, Bhilai. LIVE at https://t.co/txfE5bCxMs #PMInCGVikasYatra pic.twitter.com/2jq4GAAOs9
— BJP LIVE (@BJPLive) June 14, 2018
छत्तीसगढ़ दौरे पर आए प्रधानमंत्री @narendramodi जी ने भिलाई स्टील प्लांट का निरीक्षण किया। इस दौरान पीएम ने भिलाई इस्पात संयंत्र के आधुनिकीकरण परियोजना को राष्ट्र के नाम समर्पित किया।#PMInCGVikasYatra pic.twitter.com/PvkjUGBwaY
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) June 14, 2018
पीएम मोदी ने नया रायपुर में इंटीग्रेटेड कमांड और कंट्रोल सेंटर का उद्घाटन किया। इस सेंटर से स्मार्ट सिटी नया रायपुर की पूरी व्यवस्था ऑनलाइन जुड़ी रहेगी। इस दौरान पीएम मोदी ने वहां मौजूद बच्चों से मुलाकात की और भिलाई में रोड शो भी किया।
Prime Minister Narendra Modi visits Bhilai Steel Plant in #Chhattisgarh. pic.twitter.com/tk06otAKHX
— ANI (@ANI) June 14, 2018
पीएम मोदी ने भिलाई में रोड शो किया।
Prime Minister Narendra Modi holds road show in Chhattisgarh"s Bhilai. He will shortly visit Bhilai Steel Plant and address a public meeting. pic.twitter.com/al0e4ObrgG
— ANI (@ANI) June 14, 2018
पीएम मोदी ने नया रायपुर में इंटीग्रेटेड कमांड और कंट्रोल सेंटर ( एकीकृत कमांड और नियंत्रण केन्द्र) का उद्घाटन किया।
PM Shri @narendramodi inaugurates Integrated Command Control Centre in Raipur, Chhattisgarh#PMInCGVikasYatra pic.twitter.com/ccJKkGqd5l
— BJP LIVE (@BJPLive) June 14, 2018
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने आज अपने कर-कमलों से नया रायपुर स्थित एकीकृत कमांड व नियंत्रण केंद्र का लोकार्पण किया। एकीकृत स्मार्ट सिटी परियोजना को सबसे पहले पूरा करके @Naya_Raipur ने अन्य विकसित हो रहे स्मार्ट शहरों के लिए बेंचमार्क स्थापित किया है। #PMInCGVikasYatra pic.twitter.com/po2mwIlshA
— Dr Raman Singh (@drramansingh) June 14, 2018
पीएम मोदी ने बच्चों से भी मुलाकात की।
#Chhattisgarh: Prime Minister Narendra Modi inaugurated the Integrated Command and Control Centre in Naya Raipur pic.twitter.com/fVjSr5p6Zx
— ANI (@ANI) June 14, 2018
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने @Naya_Raipur स्थित स्कूल के बच्चों से बात की। इस दौरान बच्चों ने निश्छल मुस्कुराहट के साथ प्रधानमंत्री जी की बातों का जवाब दिया। प्रधानमंत्री श्री मोदी जी ने देश के भावी नागरिकों को आशीष व शुभकामनाएँ दी। #PMInCGVikasYatra pic.twitter.com/htp2DV5Fbw
— Dr Raman Singh (@drramansingh) June 14, 2018
राजधानी रायपुर पहुंचने पर सीएम रमन सिंह समेत अन्य नेताओं ने पीएम मोदी का स्वागत किया।
Chhattisgarh Chief Minister @drramansingh welcomed PM @narendramodi to Raipur. pic.twitter.com/9dtat4SJXZ
— PMO India (@PMOIndia) June 14, 2018
तीन चरणों में विकसित होगा आईआईटी भिलाई
आईआईटी भिलाई के स्थायी परिसर को तीन चरणों में विकसित किया जाएगा और इसमें कुल 7500 छात्र-छात्राएं पढ़ सकेंगे। वर्तमान में यह संस्थान शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज रायपुर में संचालित है। यह संस्थान वर्ष 2020 में स्थायी रूप से दुर्ग के कुठेलभाटा एवं सिसराखुर्द स्थित 445 एकड़ वाले परिसर में चली जाएगी। इस परिसर का निर्माण सितंबर-2018 में शुरू हो जाएगा।
युवाओं के आदर्श प्रतिरूप, ओजस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी का छत्तीसगढ़ की भूमि पर आगमन समस्त छत्तीसगढ़ के लिए उत्सव का क्षण है। मैं सभी प्रदेशवासियों की ओर से उनका हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन करता हूँ। #PMInCGVikasYatra pic.twitter.com/gV28BOujw9
— Dr Raman Singh (@drramansingh) June 14, 2018
आईआईटी भिलाई से कंप्यूटर सांइस, इलेक्ट्रिकल तथा मेकेनिकल विषयों में बीटेक एवं एमटेक किया जा सकेगा। इसके साथ ही छह विषयों गणित, रसायन, कंप्यूटर विज्ञान, इलेक्ट्रिकल, मेकेनिकल इंजीनियरिंग तथा भौतिकी में पीएचडी भी की जा सकती है। यहां लैब में 3 डी प्रिंटिंग एवं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, रोबोट आदि की सुविधा है।
During the same event, PM @narendramodi will lay the foundation stone for the permanent campus of IIT Bhilai. He will unveil a plaque to mark the commencement of phase-2 of BharatNet. BharatNet project envisages connecting Gram Panchayats with underground optical fibre network.
— PMO India (@PMOIndia) June 13, 2018
पीएम मोदी शाम को लौट जाएंगे दिल्ली
पीएम मोदी छत्तीसगढ़ में तमाम कार्यक्रमों के बाद स्वामी विवेकानंद विमानतल से वायुसेना के विशेष विमान से दिल्ली लौट जाएंगे।
एकीकृत स्मार्ट सिटी परियोजना को सबसे पहले पूरा करने वाला देश का पहला शहर @Naya_Raipur है। इस परियोजना के तहत उपलब्ध सेवाएं व सुविधाएं एकीकृत कमांड व नियंत्रण केंद्र से परस्पर जुड़ी हुई हैं। छत्तीसगढ़ की इस उपलब्धि को प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के साथ गर्व से शेयर किया। pic.twitter.com/E52A0vl3xQ
— Dr Raman Singh (@drramansingh) June 14, 2018
14 हजार किलो हलवा, डेढ़ लाख फ़ूड पैकेट
पीएम मोदी की जनसभा में आने वाले लोगों के लिए डेढ़ लाख भोजन पैकेट तैयार किए गए हैं। पैकेट में छह पूड़ी के साथ हलवा और अचार रहेगा। इतनी अधिक मात्रा में फ़ूड पैकेट तैयार करने का कार्य तीन जिलों रायपुर, दुर्ग और राजनांदगांव में किया गया है। फूड पैकटों के लिए 9 लाख पूड़ियां तली जाएंगी, जबकि 14 हजार किलो हलवा तैयार होगा। यही नहीं चना मुर्रा, बिस्किट और केला भी दिया जाएगा। गर्मी और उमस को देखते हुए पानी पाउच के अलावा लगभग तीन लाख मट्ठे के पैकेट बांटे जाएंगे। भोजन के पैकेट तैयार करने में 12 हजार किलो आटा, 2 हजार किलो सूजी, 4 हजार किलो शक्कर, 6 हजार लीटर तेल, 1 लाख पैकेट अचार और 600 किलो किशमिश का इस्तेमाल किया गया है।
WATCH: PM Modi addresses a public rally in Bhilai #Chattisgarh https://t.co/u06iGFzLQp
— ANI (@ANI) June 14, 2018
सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त
प्रधानमंत्री मोदी की सभा के एक किलोमीटर के दायरे में वीवीआईपी के वाहनों को छोड़ शेष वाहनों को प्रतिबंधित कर दिया गया है। पीएम के कार्यक्रम के लिए सभा में जुटने वाली भीड़ को लाने ले जाने के लिए 11 सौ बसें अधिग्रहीत की गई हैं। इसके अलावा पार्टी कार्यकर्ताओं ने लगभग ढाई हजार वाहनों विशेषकर मैटाडोर, जीप, कार, ट्रैक्टर और ऑटो रिक्शा का अलग से प्रबंध किया है। पिछले दिनों नक्सलियों द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या की साजिश के खुलासे के बाद पीएम मोदी की सुरक्षा का विशेष प्रबंध किया गया है। नक्सल प्रभावित इलाका होने के चलते ख़ुफ़िया एजेंसियों के कर्मचारी पूरी तरह से सक्रिय हैं। रायपुर और भिलाई में छत्तीसगढ़ पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा बलों की कई कंपनियां तैनात की गई हैं। कार्यक्रम स्थल को पूरी तरह से एसपीजी के नियंत्रण में सौप दिया गया है।
Created On :   14 Jun 2018 9:14 AM IST