इस रक्षाबंक्षन मोदी, योगी राखी की बढ़ी डिमांड, सूरत में गोल्ड मोदी राखी का बढ़ा क्रेज

इस रक्षाबंक्षन मोदी, योगी राखी की बढ़ी डिमांड, सूरत में गोल्ड मोदी राखी का बढ़ा क्रेज
हाईलाइट
  • गुजरात के शहर सूरत में प्रमुख राजनेताओं के चेहरों के साथ बनी सोने की राखियां।
  • भाई-बहनों के प्यार का त्योहार रक्षाबंधन 26 अगस्त को पूरे देश में मनाया जाएगा।
  • मोदी राखी का बढ़ा क्रेज
  • एक राखी की कीमत 30 से 60 हजार रुपये के बीच है।

डिजिटल डेस्क, वाराणसी। भाई-बहनों के प्यार का त्योहार रक्षाबंधन 26 अगस्त को पूरे देश में मनाया जाएगा। ऐसे में बाजार में कई डिजाइनर राखियां मिल रही हैं। राखी की दुकानों पर कार्टून वाली राखी, जरी वाली राखी और इसके साथ ही चंदन वाली राखी है। बाजारों में सामान्य राखी के अलावा चांदी और सोने से बनी राखियों की खासी डिमांड रही है। इन सबके बावजूद मोदी राखी का क्रेज ज्यादा है। गुजरात के शहर सूरत में प्रमुख राजनेताओं के चेहरों के साथ सोने से बनी राखियां युवतियों और महिलाअों को ज्यादा आकर्षित कर रही हैं।

Created On :   25 Aug 2018 7:58 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story