- दिल्ली हिंसा को लेकर अब तक कुल 22 केस दर्ज, एफआईआर में कई किसान नेताओं का ज़िक्र
- राकेश टिकैत ने ली ट्रैक्टर परेड की जिम्मेदारी, कहा- लाल किले पर झंडा किसने लगाया? जवाब दे सरकार
- वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आज होगी केंद्रीय कैबिनेट की बैठक
- दिल्ली हिंसा: 3 और FIR दर्ज, पुलिस बोली- जैसे-जैसे शिकायत आएगी, कार्रवाई होगी
- दिल्ली: ITO से कनॉट प्लेस और इंडिया गेट जाने वाला रास्ता बंद, मिंटो रोड से कनॉट प्लेस पर भी पाबंदी
मोहन भागवत बोले - इंटरकास्ट मैरिज करने वालों में संघ के लोग सबसे ज्यादा
हाईलाइट
- मोहन भागवत ने कहा इंटरकास्ट मैरिज करने वालों में सबसे ज्यादा आरएसएस के लोग हैं।
- RSS के कार्यक्रम के आखिरी दिन मोहन भागवत लोगों के सवालों का जवाब दे रहे थे।
- मोहन भागवत ने कहा, संघ इंटरकास्ट मैरिज का समर्थन करता है।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंटरकास्ट मैरिज करने वालों में सबसे ज्यादा आरएसएस के लोग हैं। ये कहना है राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत का। दिल्ली में चल रहे RSS के व्याख्यानमाला कार्यक्रम "भारत का भविष्य : आरएसएस का दृष्टिकोण " के आखिरी दिन मोहन भागवत लोगों के सवालों का जवाब दे रहे थे। इस दौरान उनसे इंटरकास्ट मैरिज को लेकर सवाल किया गया। इसके अलावा भागवत ने हिंदुत्व, गोरक्षा, राम मंदिर निर्माण और धारा 370 पर भी अपना दृष्टिकोण रखा।
मोहन भागवत ने कहा, संघ इंटरकास्ट मैरिज का समर्थन करता है। मानव-मानव में भेद नहीं करना चाहिए। अगर आप इंटरकास्ट मैरिज को लेकर भारत में सर्वे करेंगे तो देखेंगे की इसमें सबसे ज्यादा RSS के लोग है। पहली इंटरकास्ट मैरिज 1942 में महाराष्ट्र में हुई थी। इस दौरान उन्हें बधाई संदेश देने वालों में बाबा साहेब अम्बेडकर और श्री गुरुजी भी थे। गुरुजी ने कहा था कि 'शारीरिक आकर्षण के कारण आप सिर्फ शादी नहीं कर रहे हैं। आप यह बताना चाहते हैं कि हर कोई बराबर है। भागवत ने कहा, समाज को अभेद दृष्टि से देखना जरूरी है। इससे हिंदू समाज नहीं बंटेगा। इसलिए हम सभी हिंदुओं को संगठित करने का प्रयास कर रहे हैं।
वहीं हिंदुत्व और हिंदुइजम को लेकर किए गए सवाल के जवाब में भागवत ने कहा, हिंदुइजम गलत शब्द है। सत्य की अनवरत खोज का नाम हिंदुत्व है। ये सतत चलने वाली प्रक्रिया है इसलिए इसे हिंदुइजम नहीं कहना चाहिए। "भागवत ने कहा, अन्य मठ पंतो के साथ तालमेल करने वाली एक मात्र विचारधारा, ये भारत की विचारधारा है, हिंदुत्व की विचारधारा है। भारत में रहने वाले सब लोग हिन्दू ही है। पहचान की दृष्टी से, राष्ट्रीयता की दृष्टी से।"
गौरक्षा को लेकर भागवत ने कहा, केवल गायों के मुद्दे पर ही क्यों? किसी भी मुद्दे पर कानून को हाथ में लेना गलत है। ये अपराध है। कानून को हाथ में लेने वालों पर सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। लेकिन गौरक्षा तो होनी चाहिये, गौरक्षा सिर्फ कानून से नही होगी, गौरक्षा करने वाले देश के नागरिक गाय को पहले रखे, गाय को रखेंगे नही, खुला छोड़ेंगे तो उपद्रव होगा, गौरक्षा के बारे में आस्था पर प्रश्न लगता है। गौसंवर्धन का विचार होना चाहिये, गाय के जितने उपयोग हैं उनको कैसे लागू किये जाये, कैसे तकनीक का उपयोग कर उसको घर घर पहुंचाया जाये, इस पर बहुत लोग काम कर रहे हैं, वो गौरक्षा की बात करते हैं, वो लिंचिंग करने वाले नही हैं, वो सात्विक प्रकृति के लोग हैं। अच्छी गौशालायें चलाने वाले, भक्ति से चलाने वाले लोग हमारे यहाँ हैं, मुस्लिम भी इसमे शामिल हैं।
राममंदिर निर्माण के सवाल पर भागवत ने कहा, 'संघ के सरसंघचालक होने के नाते मेरा मत है कि राम मंदिर जन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर बनना ही चाहिए। जहां राम की जन्मभूमि थी, जहां उनका जन्म हुआ वहां उनका मंदिर होना चाहिये, यदि यह हो गया तो हिंदू और मुस्लिम के बीच झगड़े का एक बड़ा कारण समाप्त हो जायेगा, और यह सद्भावना से हो गया तो मुस्लिमों की ओर उठने वाली उंगलियों में बहुत कमी आ जायेगी।
धारा 370 और 35ए के बारे में भागवत ने कहा, हमारा मानना है कि ये नहीं होने चाहिए। भटके युवाओं के लिए देश संघ के स्वयंसेवक कार्य कर रहे हैं। वहां के लोगों का सहयोग और समर्थन भी मिलता है। मैं विजयदशमी के भाषण में बोला था, कश्मीर के लोगों के साथ मेल-मिलाप बढ़ना चाहिए।' उन्होंने कहा कि एक देश के लोग एक कानून के भीतर रहें।
कमेंट करें
कमेंट पढ़े


vikrant jain September 19th, 2018 22:38 IST
मैं स्वयं इंटरकास्ट मैरिज का समर्थन करता हूं और मैंने स्वयं ने इंटर कास्ट मैरिज की है और मैं RSS का भी बहुत ,समर्थन करता हूं
Real Estate: खरीदना चाहते हैं अपने सपनों का घर तो रखे इन बातों का ध्यान, भास्कर प्रॉपर्टी करेगा मदद

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। किसी के लिए भी प्रॉपर्टी खरीदना जीवन के महत्वपूर्ण कामों में से एक होता है। आप सारी जमा पूंजी और कर्ज लेकर अपने सपनों के घर को खरीदते हैं। इसलिए यह जरूरी है कि इसमें इतनी ही सावधानी बरती जाय जिससे कि आपकी मेहनत की कमाई को कोई चट ना कर सके। प्रॉपर्टी की कोई भी डील करने से पहले पूरा रिसर्च वर्क होना चाहिए। हर कागजात को सावधानी से चेक करने के बाद ही डील पर आगे बढ़ना चाहिए। हालांकि कई बार हमें मालूम नहीं होता कि सही और सटीक जानकारी कहा से मिलेगी। इसमें bhaskarproperty.com आपकी मदद कर सकता है।
जानिए भास्कर प्रॉपर्टी के बारे में:
भास्कर प्रॉपर्टी ऑनलाइन रियल एस्टेट स्पेस में तेजी से आगे बढ़ने वाली कंपनी हैं, जो आपके सपनों के घर की तलाश को आसान बनाती है। एक बेहतर अनुभव देने और आपको फर्जी लिस्टिंग और अंतहीन साइट विजिट से मुक्त कराने के मकसद से ही इस प्लेटफॉर्म को डेवलप किया गया है। हमारी बेहतरीन टीम की रिसर्च और मेहनत से हमने कई सारे प्रॉपर्टी से जुड़े रिकॉर्ड को इकट्ठा किया है। आपकी सुविधाओं को ध्यान में रखकर बनाए गए इस प्लेटफॉर्म से आपके समय की भी बचत होगी। यहां आपको सभी रेंज की प्रॉपर्टी लिस्टिंग मिलेगी, खास तौर पर जबलपुर की प्रॉपर्टीज से जुड़ी लिस्टिंग्स। ऐसे में अगर आप जबलपुर में प्रॉपर्टी खरीदने का प्लान बना रहे हैं और सही और सटीक जानकारी चाहते हैं तो भास्कर प्रॉपर्टी की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
ध्यान रखें की प्रॉपर्टी RERA अप्रूव्ड हो
कोई भी प्रॉपर्टी खरीदने से पहले इस बात का ध्यान रखे कि वो भारतीय रियल एस्टेट इंडस्ट्री के रेगुलेटर RERA से अप्रूव्ड हो। रियल एस्टेट रेगुलेशन एंड डेवेलपमेंट एक्ट, 2016 (RERA) को भारतीय संसद ने पास किया था। RERA का मकसद प्रॉपर्टी खरीदारों के हितों की रक्षा करना और रियल एस्टेट सेक्टर में निवेश को बढ़ावा देना है। राज्य सभा ने RERA को 10 मार्च और लोकसभा ने 15 मार्च, 2016 को किया था। 1 मई, 2016 को यह लागू हो गया। 92 में से 59 सेक्शंस 1 मई, 2016 और बाकी 1 मई, 2017 को अस्तित्व में आए। 6 महीने के भीतर केंद्र व राज्य सरकारों को अपने नियमों को केंद्रीय कानून के तहत नोटिफाई करना था।