चेन्नई हवाई अड्डे पर महिला के पास से 2 किलो से अधिक सोना जब्त
- चेन्नई हवाई अड्डे पर महिला के पास से 2 किलो से अधिक सोना जब्त
चेन्नई, 1 फरवरी (आईएएनएस)। चेन्नई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के कर्मियों ने शनिवार को एक महिला के पास से एक करोड़ रुपये मूल्य का दो किलो से अधिक सोना जब्त किया है। अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी।
सीआईएसएफ के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि विजयकुमारी के संदिग्ध व्यवाहर के चलते उसे इंटरसेप्ट किया गया और उसे एक जांच स्थल पर ले जाया गया, जहां उसकी जांच सीआईएसएफ की महिलाकर्मियों द्वारा की गई।
ट्रैवल फूड सर्विसेज चेन्नई के एक हाउसकीपिंग स्टाफ की महिला को उस समय रोक दिया गया, जब वह नए अंतर्राष्ट्रीय टर्मिनल भवन से बाहर निकल रही थी। उसके पास से 2.4 किलोग्राम (कुल 24 सोने की छड़) बरामद की गई जिन्हें काले कपड़े में महिला की कमर पर बांधा गया था।
पूछताछ के दौरान महिला ने कहा कि उसे यह सोना वॉशरूम में एक महिला यात्री ने दिया था।
कस्टम विभाग के अधिकारियों को सूचित किया गया और सोना उनके हवाले कर दिया गया।
Created On :   1 Feb 2020 9:00 PM IST