मप्र : बैतूल में खदान धसकने से 3 की मौत

MP: 3 killed in mine collapse in Betul
मप्र : बैतूल में खदान धसकने से 3 की मौत
मप्र : बैतूल में खदान धसकने से 3 की मौत

बैतूल, 29 मई (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में शुक्रवार को मिट्टी की खदान धसकने से तीन लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल भेजा गया है। यह हादसा पाढ़र पुलिस चौकी के ग्राम गोंडी बड़गी में हुआ।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रद्धा जोशी ने बताया कि मिट्टी खोदते वक्त खदान धसकने से लिंगू धुर्वे, कलंती धुर्वे एवं फूले मर्सकोले मिट्टी में दब गए, दम घुटने से तीनों की मौत हो गई। जबकि उषा मर्सकोले व संतरी धुर्वे घायल हुए हैं।

श्रद्धा जोशी ने आगे बताया कि खदान पर पांच लोग गए थे, वे मिट्टी की खुदाई कर रहे थे, उसी दौरान मिट्टी धसकने से सभी दब गए। इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गए।

Created On :   29 May 2020 11:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story