मप्र : भाजपा विधायक राजभवन पहुंचे
- मप्र : भाजपा विधायक राजभवन पहुंचे
भोपाल, 16 मार्च (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश विधानसभा की कार्यवाही कोरोनावायरस के चलते 26 मार्च तक स्थगित किए जाने के बाद भाजपा विधायक राजभवन पहुंचे हैं। भाजपा विधायक बस में सवार होकर राजभवन पहुंचे हैं।
राज्य विधानसभा का बजट सत्र राज्यपाल लालजी टंडन के अभिभाषण के साथ शुरू हुआ। राज्यपाल ने अभिभाषण का एक पैरा ही पढ़ा। उसके बाद हंगामा हुआ तो कार्यवाही पांच मिनट के लिए स्थगित की गई। विधानसभा अध्यक्ष एन.पी. प्रजापति ने उसके बाद कोरोनावायरस को ध्यान में रखकर कार्यवाही 26 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी।
राज्य के जनसंपर्क मंत्री पी.सी. शर्मा ने कहा है कि कोरोनावायरस महामारी है, और इसी के चलते विधानसभा की कार्यवाही 26 तक के लिए स्थगित की गई है।
भाजपा ने विधानसभा की कार्यवाही 26 मार्च तक के लिए स्थगित किए जाने का विरोध किया है, और इसे लेकर भाजपा विधायक बस में सवार होकर राजभवन पहुंचे हैं। विधायकों का नेतृत्व पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव कर रहे हैं।
Created On :   16 March 2020 2:00 PM IST