दैनिक भास्कर हिंदी: उज्जैन के BJP सांसद के खिलाफ FIR, पुलिसवालों से बदसलूकी पड़ी महंगी

August 3rd, 2019

हाईलाइट

  • सांसद के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने की एफआईआर
  • आचार संहिता का उल्लंघन और गाली-गलौज का मामला भी दर्ज
  • अपने बयानों के कारण पहले भी विवादों में रहे हैं सांसद मालवीय

डिजिटल डेस्क, भोपाल। उज्जैन से भाजपा सांसद डॉ. चिंतामणि मालवीय को पुलिसवालों से बदसलूकी करना महंगा पड़ गया। पुलिस ने सांसद मालवीय के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने, आचार संहिता का उल्लंघन करने और गाली-गलौज करने की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कराई है। इसके अलावा पुलिस ने मामले में महाकालेश्वर मंदिर एक्ट भी लगाया है। सांसद मालवीय के अलावा उनेक 8 साथियों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस के मुताबिक शुक्रवार दोपहर को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान महाकाल मंदिर के दर्शन करने पहुंचे थे। सीएम चौहान के मंदिर में दाखिल होने के बाद धर्मशाला वाले वीआईपी गेट बंद कर दिए। कुछ देर बाद ही सांसद मालवीय समर्थकों के साथ वहां पहुंचे और बेरिकेड हटवाकर अंदर घुस गए। उनका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें मालवीय पुलिसकर्मियों के साथ गाली-गलौज करते दिखाई दे रहे हैं। बता दें कि इससे पहले भी चिंतामणि मालवीय अपने बयानों के कारण विवादों में रहे हैं।

 

 

 

 

 

खबरें और भी हैं...