शिवराज के घर में गरजे राहुल- बेटे का नाम लिया तो मानहानि, घोटालों पर चुप्पी क्यों?

MP : Rahul Gandhi election rally in Vidisha, Mandideep and Budhni
शिवराज के घर में गरजे राहुल- बेटे का नाम लिया तो मानहानि, घोटालों पर चुप्पी क्यों?
शिवराज के घर में गरजे राहुल- बेटे का नाम लिया तो मानहानि, घोटालों पर चुप्पी क्यों?
हाईलाइट
  • जन रैलियों में राहुल ने सीएम शिवराज पर लगाया किसानों और होनहार युवाओं के साथ धोखा करने का आरोप
  • राहुल गांधी ने शुक्रवार को विदिशा के बासौदा
  • भोजपुर के मंडीदीप और बुधनी के नसरूल्लागंज में कीं जनसभाएं
  • राहुल बोले- व्यापम
  • ई-टेंडरिंग
  • अवैध उत्खनन और मिड-डे मील घोटाला शिवराज सरकार की हकीकत है

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग की तारीख अब बेहद नजदीक है। ऐसे में कांग्रेस और बीजेपी के दिग्गज नेता चुनावी मैदान में जमकर प्रचार-प्रसार में जुटे हुए हैं। एक और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह कांग्रेस नेता कमलनाथ के गढ़ में अपना डेरा डाले हुए हैं तो वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को राजधानी भोपाल के आसपास जनरैलियां कीं। राहुल गांधी ने शुक्रवार को विदिशा के बासौदा, भोजपुर के मंडीदीप और बुधनी के नसरूल्लागंज में जनसभाएं कीं। बुधनी सीएम शिवराज का विधानसभा क्षेत्र है। यहां राहुल गांधी ने अपनी जनसभा में सीएम शिवराज पर जमकर निशाने साधे। उन्होंने सीएम शिवराज पर किसानों की अनदेखी और राज्य के होनहार युवाओं के साथ धोखेबाजी करने का आरोप लगाया।

राहुल ने बुधनी रैली में पिछले दिनों सीएम शिवराज के बेटे कार्तिकेय पर की गई अपनी टिप्पणी का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, "कुछ दिनों पहले मैंने गलती से सीएम शिवराज के बेटे का पनामा पेपर्स में नाम आने की बात कह दी थी। इसके बाद तुरंत उन्होंने मानहानि केस लगाने की बात कही थी, लेकिन जब मैं व्यापम, ई-टेंडरिंग, अवैध उत्खनन और मिड-डे मील में हो रहे घोटाले की बात कहता हूं तो वे मानहानि का दावा क्यों नहीं करते? यह बताता है कि ये घोटाले इन्हीं की देन है।"

 

बुधनी में सीएम शिवराज और पीएम मोदी पर यूं गरजे राहुल

  • मध्य प्रदेश का किसान मंदसौर को नहीं भूलने वाला है। उसने निर्णय ले लिया है कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी को जिताना है।
  • मध्य प्रदेश में किसान से बिना पूछे हजारों एकड़ जमीन छीनी जाती है, किसानों को एमएसपी नहीं मिलती।
  • आज मध्य प्रदेश का युवा अच्छी तरह समझता है कि मध्य प्रदेश में परीक्षा पास करनी है तो पैसा देकर, नकल करके ही परीक्षा पास की जा सकती है।
  • छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रचार खत्म हुआ और कांग्रेस पार्टी की लहर आई, वैसा ही मध्य प्रदेश, राजस्थान में और बाकी जगह पर होने वाला है।

 

रायसेन में पीएम मोदी पर निशाना

  • काले धन के खिलाफ ये कैसी लड़ाई है कि ईमानदारों को लाईन में खड़ा कर रहे हैं और हिंदुस्तान के सब चोर बैंकों के पीछे अपना काला धन सफेद कर रहे हैं।
  • माताओं और बहनों को मोदी जी ने नोटबंदी के समय बैंक की लाईनों के सामने खड़ा किया था, कहा था काले धन के खिलाफ लड़ाई है।
  • अनिल अंबानी, नीरव मोदी, विजय माल्या से पूछो तो वो कहते हैं अच्छे दिन आ गये, जबकि जनता कहती है चौकीदार चोर है।
  • मोदी जी ने कहा था अच्छे दिन आयेंगे और साढ़े चार साल तक जनता ने इंतजार किया, फिर जनता ने कहा ये झूठा है, नरेन्द्र मोदी के दिल से सच्चाई नहीं निकलती।
  • छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रचार खत्म हुआ और कांग्रेस पार्टी की लहर आई, वैसा ही मध्य प्रदेश, राजस्थान में और बाकी जगह पर होने वाला है।

 

विदिशा में केन्द्र और राज्य सरकार पर हमले

  • खोखले शब्द और वायदे सुनने हैं तो नरेन्द्र मोदी जी और शिवराज जी के भाषण सुन लीजिए। सच्चाई सुननी है तो मेरे भाषण सुनिए।
  • किसान सब्जी, फल, अनाज बेचने मंडी जाता है। किसान को वहां एमएसपी, सही दाम नहीं मिलता। कांग्रेस पार्टी हर ब्लॉक में खेत के पास फूड प्रोसेसिंग प्लांट लगवा देगी। पूरे मध्य प्रदेश में फूड प्रोसेसिंग फैक्ट्री का जाल बिछा देंगे।
  • पहले हर भाषण में मोदी जी भ्रष्टाचार, किसान, रोज़गार की बात करते थे। अब न भ्रष्टाचार की बात करते हैं, न किसान की बात करते हैं और न ही रोज़गार की बात करते हैं।
  • नरेन्द्र मोदी ने अकेले अनिल अंबानी को 30,000 करोड़ का फायदा करा दिया।
  • हर रोज, हर स्तर पर, ऊपर से नीचे, प्रधानमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक आपका पैसा चोरी किया जाता है।
  • मध्य प्रदेश की सच्चाई व्यापम है, 50 लोग मारे गये और कोई कार्रवाई नहीं, कोई जेल नहीं जाता।
  • हर प्रदेश में दो ही मुद्दे हैं, पहला युवाओं में बेरोज़गारी और दूसरा किसानों की हालत; मोदी जी ने प्रधानमंत्री बनने से पहले हर मीटिंग में कहा था 2 करोड़ नौकरियां दूंगा और किसानों को सही दाम दिलवाऊंगा।

Created On :   23 Nov 2018 1:03 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story