मप्र : शिवराज सिंह चौहान भाजपा विधायक दल का नेता चुने गए

MP: Shivraj Singh Chauhan elected leader of BJP Legislature Party
मप्र : शिवराज सिंह चौहान भाजपा विधायक दल का नेता चुने गए
मप्र : शिवराज सिंह चौहान भाजपा विधायक दल का नेता चुने गए
हाईलाइट
  • मप्र : शिवराज सिंह चौहान भाजपा विधायक दल का नेता चुने गए

भोपाल, 23 मार्च (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को यहां सोमवार को भाजपा मुख्यालय में हुई विधायकों की बैठक में विधायक दल का नेता चुन लिया गया। शिवराज अब राज्य के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे।

राजभवन सूत्रों के अनुसार, रात नौ बजे राजभवन में एक समारोह में शिवराज मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।

सूत्रों के अनुसार, भाजपा विधायकों की बैठक में शिवराज को सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुन लिया गया।

गौरतलब है कि कांग्रेस के 22 विधायकों के इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हो जाने के बाद कमलनाथ के नेतृत्व वाली सरकार अल्पमत में आ गई थी। कई दिन तक चले राजनीतिक उठापटक के बाद सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर 20 मार्च को फ्लोर टेस्ट होना था, लेकिन उसके पहले ही कमलनाथ ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया।

Created On :   23 March 2020 8:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story