MP : कमलनाथ की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल हुईं पद्मा शुक्ला, मंत्री संजय पाठक पर लगाए ये आरोप
- नरेंद्र मोदी के भोपाल दौरे से पहले बीजेपी को झटका
- बीजेपी नेत्री पद्मा शुक्ला ने बीजेपी छोड़कर कांग्रेस का दामन थामा
- विजयराघवगढ़ से हो सकती हैं कांग्रेस उम्मीदवार
डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश में भाजपा को बड़ा झटका लगा है। मध्य प्रदेश समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष और सीनियर बीजेपी नेता पद्मा शुक्ला ने पार्टी से इस्तीफा देकर कांग्रेस जॉइन कर ली है। कटनी जिले के विजयराघवगढ़ से बीजेपी की दिग्गज नेता पद्मा शुक्ला ने सोमवार को बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद छिंदवाड़ा में मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ की मौजूदगी में उन्होंने कांग्रेस का दामन थाम लिया। पद्मा शुक्ला विजयराघवगढ़ सीट से कांग्रेस उम्मीदवार हो सकती हैं।
I tried to work with #MadhyaPradesh Minister Sanjay Pathak for 2 yrs,but that seemed impossible.He used to humiliate BJP workers. It was hurting medamaging self-respect of my workers: Padma Shukla on joining Congress after resigning from primary membership of BJP earlier today. pic.twitter.com/GNzfvKCFy0
— ANI (@ANI) September 24, 2018
कांग्रेस जॉइन करने के बाद पद्मा शुक्ला ने कहा कि वो पिछले 2 साल से संजय पाठक के साथ काम करने की कोशिश कर रही थीं, लेकिन अब ये असंभव हो गया था। वो बीजेपी कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित करते हैं। ये मुझ पर नागवार गुजरता था, साथ ही मेरे कार्यकर्ताओं के स्वाभिमान पर चोट पहुंचाता था।
2013 में विजयराघवगढ़ से बीजेपी उम्मीदवार थीं पद्मा शुक्ला
पद्मा शुक्ला 2013 के चुनाव में कटनी जिले की विजयराघवगढ़ विधानसभा सीट से बीजेपी की उम्मीदवार थीं। पद्मा शुक्ला ने 2013 में संजय पाठक के खिलाफ चुनाव लड़ा था, तब वो करीब 900 वोटों से चुनाव हार गई थीं। हालांकि बाद में संजय पाठक कांग्रेस से बीजेपी में आए और उपचुनाव में फिर विधायक निर्वाचित हुए। पद्मा शुक्ला के इस कदम से विजयराघवगढ़ व कटनी भाजपा में खलबली मच गई है। वही पद्मा शुक्ला का इस्तीफा ऐसे समय पर आया है जब प्रधानमंत्री मोदी मप्र दौरे पर आने वाले है। पद्मा शुक्ला अब मंत्री संजय पाठक के खिलाफ कांग्रेस उम्मीदवार हो सकती हैं।
पद्मा शुक्ला का मायका होशंगाबाद का है और वे विजयराघवगढ़ में ब्याही हैं। छात्र जीवन में वे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् से जुडी थी और होशंगाबाद कालेज की अध्यक्ष बनी थी।
संजय पाठक के खिलाफ हो सकती हैं कांग्रेस उम्मीदवार
संजय पाठक 2008 और 2013 विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के उम्मीदवार थे। 2013 चुनाव में मिली जीत के बाद वो बीजेपी के पाले में आ गए थे। 2014 के उपचुनाव में संजय पाठक ने कांग्रेस प्रत्याशी विजय प्रकाश मिश्र राजा भैया को 53 हजार 397 मतों से हराया था। पाठक फिलहाल सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय के राज्य मंत्री हैं। पद्मा शुक्ला ने ऐसे समय पर इस्तीफा दिया है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं। इस मामले पर पार्टी के बड़े नेताओं ने चुप्पी साध ली है।
संजय पाठक के खिलाफ चुनाव लड़ी थीं पद्मा शुक्ला
पद्मा शुक्ला बीजेपी की वरिष्ठ नेता के साथ ही मध्य प्रदेश समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष भी हैं, जो कि राज्य मंत्री के दर्जे का पद है। 2013 के चुनाव में पद्मा शुक्ला विजयराघवगढ़ विधानसभा से बीजेपी की उम्मीदवार थीं। सूत्रों के मुताबिक, पदमा शुक्ला ने यहा इस्तीफा कटनी में संजय पाठक के विरोध के चलते दिया है।
Created On :   24 Sept 2018 10:20 AM IST