मुंबई : विरार के कोविड सेंटर में आग लगने से 14 मरीजों की मौत, सीएम ने जताया दुख, देखिए - दर्दभरी तस्वीरें

Mumbai: 13 patients died in a fire at the Kovid Center in Virar
मुंबई : विरार के कोविड सेंटर में आग लगने से 14 मरीजों की मौत, सीएम ने जताया दुख, देखिए - दर्दभरी तस्वीरें
मुंबई : विरार के कोविड सेंटर में आग लगने से 14 मरीजों की मौत, सीएम ने जताया दुख, देखिए - दर्दभरी तस्वीरें
हाईलाइट
  • 17 मरीजों का चल रहा था यहां इलाज

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पालघर जिले के विरार स्थित विजय वल्लभ नाम के निजी अस्पताल के आईसीयू में आग लगने से वहां इलाज करा रहे 14 मरीजों को जान चली गई। इनमें 13 मरीजों की मौत उसी वक्त झुलसने से हुई थी, जबकि 80 फीसदी झुलस चुके एक मरीज ने दूसरे अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। हादसा रात तीन बजे के करीब दूसरी मंजिल पर एयर कंडीशन में धमाके के चलते हुआ और सेंट्रलाइज एसी होने के चलते देखते ही देखते अस्पताल का आईसीयू आग की चपेट में आ गया। 

इस दौरान अस्पताल में कुल 90 मरीजों का इलाज चल रहा था। जिनमें 18 आईसीयू में दाखिल थे। आग लगने के बाद जो 13 मरीज चल फिर नहीं सकते थे, वे हादसे का शिकार हो गए, जबकि बाकी पांच मरीज और अस्पताल के कर्मचारी भागकर निकलने में कामयाब रहे। आग के चलते दूसरी मंजिल पर काफी नुकसान हुआ और दमकल विभाग ने सुबह सवा पांच बजे के करीब आग पर काबू पाने के बाद जब यहां का जायजा लिया, तो इंटेंसिव केयर यूनिट में सब कुछ जलकर राख हो चुका था।

Created On :   23 April 2021 4:36 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story