मुंबई पुलिस ने अपहरण गैंग का पर्दाफाश किया
- मुंबई पुलिस ने अपहरण गैंग का पर्दाफाश किया
मुंबई, 17 नवंबर (आईएएनएस)। मुंबई पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए बच्चों के अपहरण और मानव तस्करी मामले का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने साथ ही मुंबई की चार माह की बच्ची को तेलंगाना से सुरक्षित बचा लिया है, जहां उसे 4 लाख रुपये में बेच दिया गया था। अधिकारियों ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी।
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, पश्चिम - संदीप कार्निक ने बताया कि 11 नवंबर को जुहू पुलिस स्टेशन में एक चार माह की बच्ची के गायब होने की सूचना मिली। वरिष्ठ पुलिस इंस्पेक्टर पनधरीनाथ वाहवेल की अगुवाई में मामले की जांच के लिए एक टीम गठित की गई, लेकिन सबूत के अभाव में, टीम को इस मामले को सुलझाने के लिए तकनीकी विशेषज्ञ की मदद लेनी पड़ी।
कार्निक ने कहा, पुलिस ने महाराष्ट्र से इस मामले के तार तेलंगाना तक जोड़े ओर फिर तीनों मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
बच्चे का अपहरण करने के बाद आरोपियों ने उसे तेलंगाना में किसी व्यक्ति को चार लाख रुपये में बेच दिया था, लेकिन पुलिस ने आगे किसी भी तरह की जानकारी देने से इनकार कर दिया, क्योंकि आगे की जांच चल रही है।
आरएचए/एएनएम
Created On :   17 Nov 2020 10:01 PM IST