- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- mumbai schools, colleges shut over heavy rain warning
दैनिक भास्कर हिंदी: बारिश से बेहाल मुंबई, शिक्षा मंत्री ने दिए स्कूल-कॉलेज बंद करने के आदेश
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बारिश का कहर झेल रही मुंबई नगरी की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। मूसलाधार बारिश ने मुंबई की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है। सड़क, रेल और हवाई सेवाएं ठप हो चुकी है। बस स्टैंड्स पर पानी भरा हुआ है तो रेलवे ट्रैक भी पूरी तरह से जलमग्न है। मौसम खराब होने की वजह से कई हवाई उड़ानें भी रद्द कर दी गई हैं। महाराष्ट्र में भारी बारिश के कारण शिक्षा मंत्री ने मुंबई मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र के सभी स्कूलों और कॉलेजों में आज छुट्टी की घोषणा कर दी है।
Ghodbunder road, Thane#MumbaiRains pic.twitter.com/qggLFCH79H
— Ravîë (@ImInstinctive) July 9, 2018
Severe water logging on mumbai thane godbunder road. #MumbaiRain #mumbairains #MumbaiRains2018 pic.twitter.com/5j2doxAjBE
— kapil (@kapilnathani) July 9, 2018
This is not a Snapchat filter. It's a real boat. #MumbaiRains pic.twitter.com/LVkaGMRMvC
— Gaitonde Chikna (@Madan_Chikna) July 9, 2018
गौरतलब है कि महाराष्ट्र में शुक्रवार से लगातार हो रही बारिश रुकने का नाम नही ले रही है। घंटों जाम की स्थिति बनी हई है। यातायात व्यवस्था पूरी तरह बदहाल हो चुकी है। ठाणे, पुणे, नागपुर, मुंबई और कोंकण क्षेत्र में मॉनसून का असर कुछ ज्यादा दिख रहा है जिसकी वजह से यहां बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गये हैं। रेलवे पटरियों पर पानी के चलते नाला सोपारा में सीमित गति से गाड़ियां चल रही हैं। पश्चिमी रेलवे मार्गों पर पानी का जमाव नहीं है। पालघर में नाला सोपारा में सड़कों पर पानी भरा हुआ है।
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 4 दिनों तक मुंबई, कोंकण क्षेत्र और गोवा को मूसलाधार बारिश से जारी रहेगी। सोमवार सुबह 8.30 बजे तक 24 घंटो में कोलाबा में 170.6 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई जो इस सीजन में सबसे अधिक है। मौसम विभाग का मानना है कि आने वाले 24-48 घंटे मुंबई के लिए भारी बारिश के साथ मुसीबत लेकर आएंगे।
बारिश के बाद मुंबई के क्रॉफर्ड बाजार की तस्वीर
Received on Whatsapp: #CrawfordMarket submerged. #MumbaiRains bring the city to a halt, as always. pic.twitter.com/26BqgZ7Fde
— Sabika Razvi (@SabikaRazvi) July 9, 2018
मुंबई के डोम्बीवली रेलवे स्टेशन के पास की तस्वीर
#MumbaiRains we don't need bullet train we have sailing trains pic.twitter.com/5vrNOupYhS
— Blue Planet Events. INDIA. (@blueplaneevents) July 9, 2018
भोपाल: स्कोप कॉलेज में विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग ने अपने छात्र -छात्राओं के भविष्य को संवारने के लिये भारत के आटोमोबाइल क्षेत्र में अग्रणी कम्पनी हीरो मोटोकार्प के साथ एक करार किया जिसमें ऑटोमोबाइल क्षेत्र में स्किल डेवलपमेंट के लिये एक विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना संस्था के प्रांगण में की गई है। ये अपने आप में एक अद्वतीय पहल है तथा सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। इसमें सभी नवीनतम कम्प्यूटराइज्ड मशीन के द्वारा टू-व्हीलर ऑटोमोबाइल कार्यशाला प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस वर्कशाप में उद्घाटन के अवसर पर कम्पनी के जनरल मैनेजर सर्विसेज श्री राकेश नागपाल, श्री मनीष मिश्रा जोनल सर्विस हेड - सेंट्रल जोन, श्री देवकुमार दास गुप्ता - डी जी एम सर्विस, एरिया मैनेजर श्री राम सभी उपस्थिति थे। साथ ही संस्था के वरिष्ठ अधिकारी डॉ. अजय भूषण, डॉ. देवेंद्र सिंह, डॉ. मोनिका सिंह, अभिषेक गुप्ता आदि उपस्थित थे। संस्था के सभी शिक्षकगण तथा छात्र-छात्रायें उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वंदना से की गई , डॉ. मोनिका सिंह ने अतिथियों का संक्षिप्त परिचय दिया। डॉ. अजय भूषण ने सभी का स्वागत किया और बताया कि आने वाला समय कौशल विकास आधारित शिक्षा का है। कर्यक्रम में आईसेक्ट ग्रुप के कौशल विकास के नेशनल हेड अभिषेक गुप्ता ने ग्रुप के बारे मे विस्तार से बताया कि किस तरह हमेशा से आईसेक्ट ग्रुप ने कौशल विकास को हमेशा प्राथमिकता से लिया है। कार्यक्रम में एएसडीसी के सीईओ श्री अरिंदम लहिरी ऑनलाइन आकर सभी को बधाई दी तथा छात्र - छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिये शुभाषीस भी दी।
कार्यक्रम में डॉ. देवेंद्र सिंह ने बताया कि कौशल विकास आधारित शिक्षा सनातन काल से भारतवर्ष में चली आ रही है मध्यकालीन समय में कौशल विकास पर ध्यान नही दिया गया परंतु आज के तेजी से बदलते हुए परिवेश में विश्व भर में इसकी आवश्यकता महसूस की जा रही है। इसी आवश्यकता को देखते हुये स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में कुछ ही समय में विभिन्न क्षेत्रों के सात सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की गई है जो की विभिन्न क्षेत्रों मे छात्र- छात्राओं के कौशाल विकास मे महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे।
भोपाल: सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों की बुलेट यात्रा का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में हुआ आगमन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इंडिया गेट से जगदलपुर के लिए 1848 किमी की लंबी बुलेट यात्रा पर निकलीं सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने विश्वविद्यालय परिसर में आगमन पर भव्य स्वागत किया। लगभग 300 स्वयंसेवकों तथा स्टाफ सदस्यों ने गुलाब की पंखुड़ियों से पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया। वहीं उनके स्वागत में एन एस एस की करतल ध्वनि से पूरा विश्वविद्यालय परिसर गुंजायमान हो उठा। इस ऐतिहासिक बाइक रैली में शामिल सभी सैन्यकर्मियों का स्वागत विश्वविद्यालय के डीन ऑफ एकेडमिक डॉ संजीव गुप्ता, डिप्टी रजिस्ट्रार श्री ऋत्विक चौबे, कार्यक्रम अधिकारी श्री गब्बर सिंह व डॉ रेखा गुप्ता तथा एएनओ श्री मनोज ने विश्वविद्यालय की तरफ से उपहार व स्मृतिचिन्ह भेंट कर किया। कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए डिप्टी कमांडेंट श्री रवीन्द्र धारीवाल व यात्रा प्रभारी श्री उमाकांत ने विश्वविद्यालय परिवार का आभार किया। इस अवसर पर लगभग 200 छात्र छात्राएं, स्वयंसेवक व एनसीसी कैडेट्स समस्त स्टाफ के साथ स्वागत में रहे मौजूद।