सिद्धू का मोदी सरकार पर तंज- दुनिया कहां जा रही और ये चौकीदार बना रहे

Navjot Singh Sidhu slammed PM Narendra Modi over Chowkidar Campaign
सिद्धू का मोदी सरकार पर तंज- दुनिया कहां जा रही और ये चौकीदार बना रहे
सिद्धू का मोदी सरकार पर तंज- दुनिया कहां जा रही और ये चौकीदार बना रहे
हाईलाइट
  • नवजोत सिंह सिद्धू ने मोदी सरकार पर कसा तंज।
  • सिद्धू ने कहा- सभी को चौकीदार बना रहे वो भी चोर।

डिजिटल डेस्क, रायपुर। पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने मोदी सरकार के "मैं भी चौकीदार अभियान" पर हमला बोला है। सिद्धू ने कहा, दुनिया के विकसित देश नये क्षितिज खोजने में लगे हैं और हमारे देश की सरकार प्रत्येक व्यक्ति को चौकीदार बनाने में व्यस्त है।

"चोर चौकीदार बना रही मोदी सरकार"
छत्तीसगढ़ के रायपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए सिद्धू ने ये बातें कहीं। उन्होंने बीजेपी के "मैं भी चौकीदार" अभियान को लेकर मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा, चीन समुंदर के नीचे रेललाइन बिछा रहा है, मंगल ग्रह पर जाकर जीवन खोज रहा है, रूस रोबोटिक आर्मी बना रहा है और आप चौकीदार बना रहे हैं वो भी चोर।

सिद्धू ने कहा, ये चौकीदार बड़े उद्योगपतियों के महलों की सुरक्षा करते हैं। उन्हें आम लोगों की झोपड़ियों की कोई चिंता नहीं है। उन्होंने ये भी कहा, बीजेपी का नारा "सबका साथ सबका विकास" खोखला है। इस सरकार में अडानी और अंबानी जैसे लोगों को ही विकास का अनुभव हुआ। बता दें कि, बीजेपी के पूर्व नेता सिद्धू कुछ साल पहले कांग्रेस में शामिल हो गए थे। सिद्धू वर्तमान में पंजाब सरकार में मंत्री हैं। 

Created On :   13 April 2019 8:15 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story