छत्तीसगढ़: सुरक्षा बलों को मिली बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में 15 नक्सली ढेर
- गोलापल्ली और कोंटा थाना क्षेत्र के बीच 100 नक्सली कर रहे थे मीटिंग।
- छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों को मिली बड़ी कामयाबी।
- मुठभेड़ में 15 नक्सली ढेर। हथियार बरामद।
डिजिटल डेस्क, रायपुर। छत्तीसगढ़ के सुकमा में सुरक्षा बलों को एक बार फिर बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने 15 नक्सलियों को मार गिराया है। इनके पास से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए गए हैं।
#UPDATE: 15 naxals killed and 4 naxals have been apprehended from the encounter site in Sukma. 7 country made weapons have also been recovered from them. #Chhattisgarh https://t.co/XuRt7ulihg
— ANI (@ANI) August 6, 2018
छत्तीसगढ़ के सुकमा में पुलिस और सुरक्षा बलों को नक्सलियों से हुई मुठभेड़ में बड़ी सफलता मिली है। सुकमा के गोलापल्ली और कोंटा थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में 15 नक्सली मारे गए हैं। एसपी अभिषेक मीणा ने भी नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि की है।
Chhattisgarh: 14 naxals killed in an encounter with security forces near Sukma"s Konta and Golapalli police station limits, 16 weapons recovered.
— ANI (@ANI) August 6, 2018
ACM के साथ महिला नक्सली भी गिरफ्तार
वहीं एंटी नक्सल ऑपरेशन के स्पेशल डीजी ने बताया, 15 नक्सलियों को ढेर करने के अलावा एक एरिया कमिटी मेंबर (ACM) और महिला नक्सली सहित चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है। ACM पर 5 लाख रुपये का इनाम भी था। उन्होंने बताया हमारे पास कैंप में 20-25 लोगों के और छिपे होने की सूचना है। फिलहाल सुकमा के अंदरूनी इलाके में एक और ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
Apart from 14 naxals killed, 1 area committee member (ACM) with a bounty of Rs 5 lakh was arrested along with a female naxal. We had info of 20-25 people to be in the camp, 1 more operation is underway in interior area of Sukma: Special DG, Anti-Naxal Operations #Chhattisgarh pic.twitter.com/CTKOprbhAN
— ANI (@ANI) August 6, 2018
सर्च ऑपरेशन जारी
इलाके में अभी भी नक्सलियों के छिपे होने की आशंका है जिसके चलते सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन जारी है। वहीं मारे गए नक्सलियों के संख्या बढ़ने की संभावना भी जताई जा रही है। DRG, STF और CRPF ने संयुक्त कार्रवाई कर मुठभेड़ को अंजाम दिया है।
100 से अधिक नक्सली कर रहे थे मीटिंग
जानकारी के अनुसार गोलापल्ली और कोंटा थाना क्षेत्र के बीच करीब 100 नक्सली मीटिंग कर रहे थे। नक्सलियों के होने की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बल के जवानों ने रणनीति बनाकर नक्सलियों पर हमला बोल दिया। जिसमें मारे गए 15 नक्सलियों के शव पुलिस ने बरामद कर लिए हैं। मौके से 4 IED और 16 देशी हथियार भी बरामद किए गए हैं।
Created On :   6 Aug 2018 12:56 PM IST