मप्र की 9वीं और 10वीं में लागू होगा एनसीईआरटी पाठ्यक्रम

NCERT syllabus will be applicable in 9th and 10th of MP
मप्र की 9वीं और 10वीं में लागू होगा एनसीईआरटी पाठ्यक्रम
मप्र की 9वीं और 10वीं में लागू होगा एनसीईआरटी पाठ्यक्रम

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश की स्कूली शिक्षा में राज्य सरकार बड़ा बदलाव करने जा रही है। आगामी सत्र से कक्षा नौ और हाईस्कूल (दसवीं) में एनसीईआरटी का पाठ्यक्रम लागू किया जाएगा।

राजधानी से लगभग 40 किलोमीटर दूर सीहोर के शासकीय विद्यालयों के अभिभावक-शिक्षक संघ की बैठकों में स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों की उत्तर पुस्तिकाएं देखीं और अभिभावकों से बातचीत की।

इस मौके पर डॉ. चौधरी ने कहा, अगले शिक्षा सत्र से सभी शासकीय स्कूलों में नौवीं और 10वीं कक्षा में भी एनसीईआरटी कोर्स लागू किया जाएगा। वहीं स्कूलों में शिक्षकों के रिक्त पदों पर शीघ्र भर्ती की जा रही है।

डॉ़ चौधरी ने अभिभावकों से चर्चा करते हुए कहा, शासकीय स्कूलों में शिक्षा का स्तर सुधारने के लिये हर तीन माह में एक बार शिक्षक-अभिभावक संघ की बैठक होगी, जिसमें विद्यार्थियों की शिक्षा और समस्याओं के बारे में अभिभावकों और शिक्षकों के बीच खुला संवाद होगा।

उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य है, जहां शिक्षकों के ट्रान्सफर (स्थानांतरण) उनकी सुविधा अनुसार ऑनलाइन किए जाने की परंपरा की शुरुआत की गई है।

 

Created On :   20 Oct 2019 11:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story