बीमार बच्चे को सीने से चिपकाकर NDRF अधिकारी कन्हैया कुमार ने पार किया डूबता पुल

बीमार बच्चे को सीने से चिपकाकर NDRF अधिकारी कन्हैया कुमार ने पार किया डूबता पुल
हाईलाइट
  • NDRF अधिकारी कन्हैया कुमार की सोशल मीडिया पर काफी तारीफ हो रही है।
  • बीमार बच्चे को सीने से चिपकाकर डूबता पुल पार किया।
  • सोशल मीडिया पर लोग कन्हैया को बहादुर बताते हुए उनका वीडियो शेयर कर रहे हैं।

डिजिटल डेस्क, तिरुअनंतपुरम। बीमार बच्चे को सीने से चिपकाकर डूबता पुल पार करने वाले NDRF अधिकारी कन्हैया कुमार की सोशल मीडिया पर काफी तारीफ हो रही है। सोशल मीडिया पर लोग कन्हैया को बहादुर बताते हुए उनका वीडियो शेयर कर रहे हैं। वायरल वीडियो में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के अधिकारी कन्हैया कुमार नजर आ रहे हैं, जो एक बच्चे को सीने से लगाकर दौड़ते हुए पुल पार कर रहे हैं। कन्हैया के पुल पार करने के कुछ मिनट बाद ही पुल के ऊपर से अथाह पानी बहने लगा। बता दें कि केरल के इडुक्की बांध के पास चेरूथोनी पुल पर कन्हैया कुमार तैनात थे। इस दौरान उन्हें दूसरी तरफ एक व्यक्ति हाथ हिलाकर सहायता मांगता दिखाई दिया। पुल के पानी में डूबने में एक ही इंच का फासला था। इसके बाद भी कन्हैया दोड़कर पुल के दूसरी तरफ उस व्यक्ति के पास पहुंचे।

 

व्यक्ति ने उन्हें बताया कि उनके बच्चे को पिछले दो दिनों से तेज बुखार है। बच्चे को किसी भी कीमत पर अस्पताल ले जाना है। भारी बारिश के कारण प्रशासन ने इडुक्की डेम के पांचों गेट खोल दिए थे, जिसके कारण काफी तीव्रता से पानी बह रहा था। बच्चे के पिता की बात सुनकर कन्हैया ने फौरन बच्चे को गोद में उठा लिया और पुल पर दौड़ पड़े। कुछ ही सेकंड में कन्हैया ने पुल पार कर लिया। कन्हैया के पुल पार करने के चंद मिनट बाद पुल पानी में डूब गया। घटना शुक्रवार की है। मूल रूप से बिहार निवासी कन्हैया कुमार ने कहा कि बच्चे के पिता की बात सुनकर मुझे लगा कि उसे पास के अस्पताल ले जाना बहुत जरूरी है। मुझे नहीं पता था कि मेरे इस छोटे से काम की इतनी तारीफ होगी।

 

 

 

Created On :   13 Aug 2018 10:44 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story