Vishal Mega Mart Fire: करोल बाग के विशाल मेगा मार्ट में लगी भयानक आग, लिफ्ट में फंसे शख्स की मौत, चारों तरफ अफरा-तफरी

- दिल्ली में बड़ा हादसा
- विशाल मेगा मार्टी में लगई आग
- 1 की मौत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से बड़ी खबर सामने आई है। करोल बाग इलाके में स्थित विशाल मेगा मार्ट में भीषण आग लगने से बड़ा हादसा हो गया। इसमें एक शख्स की मौत हो गई। सूचना मिलते ही, दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने में जुट गईं। आग इतनी भीषण थी कि हर तरफ अफरा-तफरी मच गई। लोग अपनी जान बचा कर भागने लगे। यह हादसा शुक्रवार शाम करीब 6:40 बजे हुआ।
#WATCH | Delhi: Firefighting operation underway after a fire broke out in Vishal Mega Mart at Karol Bagh area. According to Delhi Police, Kumar Dhirender Pratap Singh (25) was found trapped in the lift. He was declared dead on arrival at a hospital. An FIR has been registered… pic.twitter.com/eCU2pf1Lxq
— ANI (@ANI) July 5, 2025
1 शख्स की मौद
जानकारी के मुताबिक, जिस वक्त आग लगी उस समय एक शख्स लिफ्ट में मौजूद था। आग लगते ही लाइट चली गई और लिफ्ट बंद हो गई। हालांकि काफी प्रयास के बाद व्यक्ति को लिफ्ट से बाहर निकाल कर अस्पताल बेज दिया। लेकिन कुछ समय बाद जानकारी मिली कि उसकी जान नहीं बच सकी।
अफरा-तफरी का माहौल
विशाल मेंगा मार्ट में आग लगते ही चारों तरफ हड़कंप मच गया। आग की लपटों को काफी दूर से ही देखा जा सकता था। इससे आप अंदाजा लगा सकते होंगे कि कितनी भयानक आग लगी होगी। फिलहाल आग लगने के पीछे की वजह का भी खुलासा नहीं हुआ है।
#WATCH दिल्ली: दिल्ली: करोल बाग इलाके में विशाल मेगा मार्ट में आग लगी। दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं, आग बुझाने के प्रयास जारी हैं। pic.twitter.com/rIOkDG2OH2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 4, 2025
फायर अधिकारी ने दी अहम जानकारी
डिप्टी चीफ फायर ऑफिसर एमके चट्टोपाध्याय ने बताया कि शाम 6:44 बजे एक कॉल आया कि विशाल मेगा मार्ट मॉल में आग लग गई है। वहां पहुंचकर हमने देखा कि पूरी बिल्डिंग में आग लगी हुई थी। बेसमेंट, ग्राउंड+3 और ऊपर कुछ अस्थायी सेटअप भी। हमारे अधिकारियों ने कोशिश की, लेकिन उनकी सीढ़ियां और वैकल्पिक सीढ़ियां सामान से पूरी तरह भरी हुई थीं। हमें वैकल्पिक पहुंच नहीं मिल पाई और मुख्य पहुंच पूरी तरह से जल रही थी। फिलहाल, तीसरी मंजिल पर आग लगी हुई है और वहां तेल और घी जमा है। हमने बेसमेंट, ग्राउंड फ्लोर, पहली मंजिल और दूसरी मंजिल समेत बाकी बिल्डिंग की आग बुझा दी है। आग लगने के दौरान बिजली कट गई थी। इसलिए लिफ्ट में मौजूद एक व्यक्ति बीच में ही रुक जाने के कारण फंस गया। हमने उसे अभी बाहर निकाला है और अस्पताल भेजा है।
Created On :   5 July 2025 8:38 AM IST