NEET-JEE: मुंबई में स्टूडेंट्स के लिए रेलवे चलाएगा स्पेशल लोकल, फडणवीस ने शाह को कहा- शुक्रिया

NEET-JEE Railways will run special local for students in Mumbai
NEET-JEE: मुंबई में स्टूडेंट्स के लिए रेलवे चलाएगा स्पेशल लोकल, फडणवीस ने शाह को कहा- शुक्रिया
NEET-JEE: मुंबई में स्टूडेंट्स के लिए रेलवे चलाएगा स्पेशल लोकल, फडणवीस ने शाह को कहा- शुक्रिया

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रेल मंत्रालय ने NEET-JEE अभ्यर्थियों के लिए मुंबई में स्पेशल लोकल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। रेलमंत्री पीयूष गोयल ने एक बयान जारी कर कहा कि NEET-JEE के एग्जाम में शामिल हो रहे अभ्यर्थियों और उनके पैरेंट्स की सुविधा के लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है।

 

उधर रेल मंत्रालय के फैसले पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने ट्वीट कर गृहमंत्री अमित शाह का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा कि NEET-JEE एग्जाम के लिए लोकल ट्रेनों के संचालन के लिए शुक्रिया गृह मंत्री अमित शाह जी।

साधारण यात्रियों से अपील, इन ट्रेनों में न चढ़ें
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने साधारण यात्रियों से अपील की है कि वे इन ट्रेनों में न चढ़ें। रेल मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा कि JEE-NEET अभ्यर्थियों का ऐडमिट कार्ड ही एग्जाम के दिन ट्रेन में चढ़ने के लिए वैध प्रमाण होगा। सुरक्षाकर्मियों और रेलकर्मियों को इसके लिए निर्देश जारी किए गए हैं।
 

 

Created On :   31 Aug 2020 6:18 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story