निर्भया मामला : फांसी टलवाने के लिए आधी रात सुप्रीम कोर्ट पहुंचे दोषियों के वकील

Nirbhaya case: Advocates of convicts reach Supreme Court at midnight to postpone hanging
निर्भया मामला : फांसी टलवाने के लिए आधी रात सुप्रीम कोर्ट पहुंचे दोषियों के वकील
निर्भया मामला : फांसी टलवाने के लिए आधी रात सुप्रीम कोर्ट पहुंचे दोषियों के वकील
हाईलाइट
  • निर्भया मामला : फांसी टलवाने के लिए आधी रात सुप्रीम कोर्ट पहुंचे दोषियों के वकील

नई दिल्ली, 20 मार्च (आईएएनएस)। निर्भया के दोषियों को फांसी पर लटकाए जाने में चंद घंटे ही बचे हैं, मगर इसके बावजूद उनका प्रतिनिधित्व कर रहे वकील ए. पी. सिंह ने फांसी को टलवाने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। दोषियों के वकील फांसी टलवाने के लिए अब आधी रात को सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए हैं।

इससे पहले फांसी टालने के मकसद से गुरुवार को सिंह पहले पटियाला हाउस कोर्ट और फिर दिल्ली हाईकोर्ट पहुंचे थे, जहां उनकी तमाम दलीलों को खारिज कर दिया गया था। निर्भया के वकील अब सुप्रीम कोर्ट में एक बार फिर दोषी पवन के अपराध के समय नाबालिग होने की दलील पेश कर रहे हैं।

फांसी से करीब ढाई घंटे पहले शीर्ष अदालत ने मामले की सुनवाई करते हुए कहा कि आप इस मामले में दोबारा से संज्ञान लेने की बात कह रहे हैं, मगर इसमें कोई मेरिट नहीं है। चूंकि यह मामला निचली अदालतों से लेकर हाईकोर्ट में भी खारिज किया जा चुका है और अपराधी ने इससे पहले कभी इस मामले पर कोई आपत्ति नहीं जताई, इसलिए अदालत को इसमें कोई आधार नजर नहीं आया है।

दोषी के वकील ने अदालत में यह दलील भी दी कि पवन पर जेल में हमला किया गया, जिसमें उसे सिर पर 14 टांकें भी आए, जो कि मानवाधिकार का उल्लंघन है।

Created On :   20 March 2020 5:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story