निर्भया कांड : परिवार वाले मुजरिम मुकेश से मिलने तिहाड़ पहुंचे
- निर्भया कांड : परिवार वाले मुजरिम मुकेश से मिलने तिहाड़ पहुंचे
नई दिल्ली, 19 मार्च (आईएएनएस)। जिंदगी बचाने का हर रास्ता बंद देखकर निर्भया के मुजरिम समझ चुके हैं कि अब फांसी के फंदे से बचना न-मुमकिन है। शायद इसी के चलते गुरुवार शाम करीब 6 बजे निर्भया के चार हत्यारों में से एक मुकेश के परिजन उससे मिलने तिहाड़ जेल पहुंचे।
तिहाड़ जेल महानिदेशालय सूत्रों के मुताबिक, मुकेश के परिचित और कुछ रिश्तेदार तिहाड़ जेल में शाम के वक्त मिलने पहुंचे थे। करीब 45 मिनट की इस आखिरी मुलाकात में मुकेश और उसके अपनों के सिवाय और कोई मौजूद नहीं था। हालांकि परिजन कुछ और देर बात करना चाहते थे। तिहाड़ जेल प्रशासन ने मगर कानून का हवाला देकर ज्यादा देर बात न करने को कहा। इस पर मुकेश के परिवार वाले आखिरी मुलाकात करके लौट गए।
बाकी तीन अन्य मुजरिमों अक्षय, पवन, विनय के परिजन मुलाकात को पहुंच सके या नहीं। इस बारे में तिहाड़ जेल प्रशासन ने अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, सिवाय इसके कि डेथ वारंट जेल को जैसे ही मिला, संबंधित परिवारों को दोषियों से अंतिम बार मिलने के लिए सूचना भिजवा दी गई।
Created On :   19 March 2020 8:30 PM IST