शिर्डी में प्रचार के दौरान गडकरी को फिर आए चक्कर, शिवसेना प्रत्याशी का कर रहे थे प्रचार

Nitin Gadkari left the election Campaigning after health issue
शिर्डी में प्रचार के दौरान गडकरी को फिर आए चक्कर, शिवसेना प्रत्याशी का कर रहे थे प्रचार
शिर्डी में प्रचार के दौरान गडकरी को फिर आए चक्कर, शिवसेना प्रत्याशी का कर रहे थे प्रचार
हाईलाइट
  • नींबू पानी पीने के बाद कार्यक्रम स्थल से चले गए गडकरी
  • लोगों ने संभालकर कुर्सी पर बैठा दिया
  • सदाशिव लोखंडे का कर रहे थे प्रचार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को शिर्डी में चुनाव प्रचार रैली के दौरान अचानक चक्कर आ गए। शनिवार को शिवसेना के प्रत्याशी सदाशिव लोखंडे के लिए चुनाव करने पहुंचे गडकरी जैसे ही मंच पर पहुंचे उनकी तबीयत खराब लगने लगी, चक्कर आने के कारण मंच पर मौजूद लोगों ने उन्हें किसी तरह संभाला, इसके बाद कुछ ही देर में वो कार्यक्रम स्थल से चले गए।

गडकरी की तबीयत शिर्डी पहुंचने के पहले रास्ते में ही खराब होने लगी थी, लेकिन मंच पर ज्यादा गर्मी होने के कारण उन्हें चक्कर आने लगे, सभा को संबोधित करते हुए गडकरी काफी असहज हो गए थे, उन्हें मंच पर ही नींबू पानी पिलाया गया, जिसके बाद वो वहां से चले गए। इन दिनों शिर्डी में तापमान 42 डिग्री के ऊपर चल रहा है। 

बता दें कि दिसंबर 2018 में भी अहमदनगर के यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह के दौरान नितीन गडकरी गश खाकर गिर पड़े थे, तब उनका ब्लड शुगर लेबल कम होने के कारण, उन्हें चक्कर आ गया था, जिसके बाद उन्हें पानी पिलाया गया और एक पेड़ा खिलाया गया।  उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी कई बार नितीन गडकरी की तबीयत खराब हो चुकी है।  गडकरी ने कुछ साल पहले ही वजन घटाने के लिए ऑपरेशन भी कराया था।

 

 

 

 

 

Created On :   27 April 2019 1:21 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story